20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधी रात को डायरेक्टर पहुंच जाते हैं गर्ल्स होस्टल

आधी रात को डायरेक्टर पहुंच जाते हैं गर्ल्स होस्टलएएमयू के छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन, डायरेक्टर व वार्डन पर लगाये गंभीर आरोप, कहादेर रात तक गायब रहती हैं वार्डनशिकायत करने पर कैरियर तबाह करने की दी जाती है धमकीफोटो 14 केएसएन 15 विरोध करते एएमयू कैंपस किशनगंज के छात्र-छात्रा.प्रतिनिधि, किशनगंजअलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी की किशनगंज शाखा में […]

आधी रात को डायरेक्टर पहुंच जाते हैं गर्ल्स होस्टलएएमयू के छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन, डायरेक्टर व वार्डन पर लगाये गंभीर आरोप, कहादेर रात तक गायब रहती हैं वार्डनशिकायत करने पर कैरियर तबाह करने की दी जाती है धमकीफोटो 14 केएसएन 15 विरोध करते एएमयू कैंपस किशनगंज के छात्र-छात्रा.प्रतिनिधि, किशनगंजअलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी की किशनगंज शाखा में पढ़नेवाली एमबीए व बीएड की छात्राओं ने गर्ल्स हॉस्टल के वार्डन व एएमयू सेंटर किशनगंज के डायरेक्टर पर गंभीर आरोप लगाया है. छात्राओं ने शनिवार देर शाम डायरेक्टर के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए डायरेक्टर व वार्डन को शीघ्र हटाने की मांग की. छात्राओं का आरोप है कि वार्डन फरहा राशीद उन लोगों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करती हैं और कैरियर खराब कर देने की धमकी देती हैं. छात्राओं ने कहा कि वार्डन देर रात तक हॉस्टल से गायब रहती हैं और इस दौरान वे लोग हॉस्टल में अकेली रहती हैं, जिससे वे लोग हमेशा असुरक्षित महसूस करती हैं. बिना सूचना के डायरेक्टर रात में गर्ल्स हॉस्टल चले आते हैं. छात्राओं ने बताया कि लगभग सभी छात्राएं जिले व राज्य से बाहर की हैं. विगत एक वर्ष से हॉस्टल में रह कर कोर्स पूरा कर रही है. पूर्व में दूसरी वार्डन थी तब सब कुछ ठीक था. कुछ महीने पूर्व ही फरहा राशीद बतौर वार्डन यहां आयी हैं. तभी से समस्या शुरू हो गयी है. उल्लेखनीय है कि एएमयू सेंटर किशनगंज में एमबीए व बीएड में कुल 30 छात्रा व लगभग डेढ़ सौ छात्र अध्ययनरत हैं. सभी छात्र-छात्राएं एकजुट होकर डायरेक्टर व वार्डन का विरोध करते हुए उन्हें हटाने की मांग कर रहे थे. सभी आरोप बेबुनियाद : फरहाएएमयू सेंटर किशनगंज के गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन फरहा राशीद ने कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद है. छात्राओं को बरगला कर उन्हें भड़काया जा रहा है. छात्राओं को कौन भड़का रहा है इस सवाल के जवाब पर उन्होंने चुप्पी साध ली.छात्र-छात्राओं काे भड़काया गया : डॉ राशीद एएमयू सेंटर किशनगंज के डायरेक्टर डाॅ राशीद नेहाल ने कहा कि यह एएमयू सेंटर का अंदरूनी मामला है. इसे सुलझा लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि एएमयू की अंदरूनी साजिश के तहत छात्र-छात्राओं को उनके और वार्डन के खिलाफ भड़काया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें