20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संशोधित हुआ मतदान का प्रतिशत

अररिया : जैसी की उम्मीद थी पीठासीन पदाधिकारियों के अंतिम रिपोर्ट आने के बाद जिले में हुए मतदान के प्रतिशत में मामूली बदलाव आ गया है. गुरुवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जिले में 62.04 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी दी गयी थी. शुक्रवार को दिये गये प्रतिवेदन के मुताबिक गुरुवार को जिले के छह […]

अररिया : जैसी की उम्मीद थी पीठासीन पदाधिकारियों के अंतिम रिपोर्ट आने के बाद जिले में हुए मतदान के प्रतिशत में मामूली बदलाव आ गया है. गुरुवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जिले में 62.04 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी दी गयी थी.

शुक्रवार को दिये गये प्रतिवेदन के मुताबिक गुरुवार को जिले के छह विधान सभा क्षेत्रों में कुल मिला कर 61.33 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया. मतदान प्रतिशत के मामले में सिकटी विधान सभा अव्वल रहा. वहां 63.57 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि रानीगंज में सबसे कम 56.70 प्रतिशत वोटिंग हुई.

मतदान के दूसरे दिन निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा भेजे गये प्रतिवेदन के मुताबिक नरपतगंज विधान सभा में 61.99 प्रतिशत व रानीगंज में 56.70 प्रतिशत मतदान हुआ. फारबिसगंज में 61.81 प्रतिशत व अररिया विधान सभा में 62.74 प्रतिशत मतदान हुआ.

इसी प्रकार जोकीहाट में 61.21 व सिकटी विधान सभा क्षेत्र में 63.57 प्रतिशत वोटिंग हुई.वोट फीसदी-विधान सभा®मतदान प्रतिशतनरपतगंज®61.99रानीगंज®56.70फारबिसगंज®61.81अररिया®62.74जोकीहाट®61.21सिकटी®63.57मतगणना कर्मियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन व प्रशिक्षण आजप्रतिनिधि, अररियारविवार को होने वाले मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है.

इसी क्रम में मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों का प्रशिक्षण शनिवार को प्रस्तावित है. जिला कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिनियुक्त कर्मियों का पहला रेंडमाइजेशन पहले ही हो चुका है. अब प्रेक्षकों की उपस्थिति में शनिवार को द्वितीय रेंडमाइजेशन कर विधान सभा क्षेत्र आवंटित किया जाना है.

नियमानुसार मतगणना शुरू होने के निर्धारित समय से 24 घंटे पूर्व द्वितीय रेंडमाइजेशन हो जाना है. लिहाजा शनिवार की सुबह ही रेंडमाइजेशन का काम पूरा हो जायेगा. बताया गया कि प्रतिनियुक्त मतगणना कर्मियों को शनिवार को ही उच्च विद्यालय में आवश्यक प्रशिक्षण दिया जायेगा.

चुनाव आयोग के प्रेक्षकों ने की समीक्षापुनर्मतदान की अनुशंसा नहींफोटो-3-मतदान की समीक्षा करते चुनाव प्रेक्षक व डीएम.प्रतिनिधि, अररियागुरुवार को हुए मतदान के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ चुनाव आयोग के प्रेक्षकों ने शुक्रवार को वीटीआर आदि की समीक्षा की.

बताया जाता है कि प्रेक्षकों ने जिले के किसी भी मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान की अनुशंसा नहीं की है. साथ ही मतदान के शांतिपूर्ण होने की रिपोर्ट भी दी है. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कृषि उत्पादन बाजार समिति में संपन्न संवीक्षा के दौरान आयोग के छह प्रेक्षकों ने सभी छह विधान सभा क्षेत्रों के पीठासीन पदाधिकारियों की डायरी, वोटर टर्न आउट रिपोर्ट यानी वीअीआर आदि की स्क्रूटनी संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों के साथ की.

मिली जानकारी के अनुसार किसी भी प्रेक्षक ने जिले के किसी भी मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान की अनुशंसा नहीं की है. न ही अन्य किसी गड़बड़ी का उल्लेख अपने प्रतिवेदन में किया है. बताया जाता है कि प्रेक्षकों का प्रतिवेदन जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपने पत्रांक 1977, दिनांक 6 नवंबर 2015 द्वारा अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, पटना को भेज दिया है.

इस अवसर पर डीएम हिमांशु शर्मा, एसपी सुधीर कुमार पोरिका व अन्य अधिकारियों व प्रत्याशियों व उनके अभिकर्ताओं के साथ-साथ निर्वाची पदाधिकारी एडीएम अमोद कुमार शरण, डीडीसी अरशद अजीज, एसडीओ संजय कुमार व अनिल कुमार, डीसीएलआर कलीमुद्दीन अहमद व शादुल हसन खान उपस्थित थे.

मतदान समाप्त, अब मतगणना की तैयारी, वज्रगृह की हिफाजत अर्ध सैनिक बलों के हवाले कृषि उत्पादन बाजार समिति में सुबह आठ बजे से होगी गिनतीहर विधान सभा में14 टेबुलों पर एक साथ शुरू होगी मतों की गिनतीप्रत्येक टेबुल पर तीन मतगणना कर्मी किये गये हैं मतगणना के लिए विधानसभा वार लगे टेबुलफोटो-5-वज्र गृह की सुरक्षा में तैनात अर्धसैनिक बलों के जवान : अररियाजिले के छह विधान सभा क्षेत्रों के लिए गुरुवार को हुए मतदान के बाद जिले का पूरा प्रशासनिक अमला मतगणना की तैयारियों में जुट गया है.

रविवार को होने वाले मतगणना की व्यवस्था कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होना है. वोटिंग में इस्तेमाल किये गये इवीएम के लिए विधान सभा वार वज्रगृह भी कृषि उत्पादन बाजार समिति में ही बनाया गया है.जिला निर्वाचन प्रशाखा व प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छह विधान सभा के मतों की गिनती के लिए छह अलग अलग हॉल में व्यवस्था की गयी है.

प्रत्येक हॉल में 14 टेबुल लगाये गये हैं. बताया गया कि सभी विधान सभा क्षेत्रों के सभी 14 टेबुलों पर मतों की गिनती एक साथ शुरू होगी. प्रत्येक टेबुल पर एक मतगणना सहायक, एक मतगणना पर्यवेक्षक व एक मतगणना प्रेक्षक प्रतिनियुक्त रहेंगे. साथ ही हॉल में ही आरओ व एआरओ का भी टेबुल रहेगा.दी गयी जानकारी के मुताबिक पोस्टल बैलेट की गिनती आरओ टेबुल पर सबसे पहली की जायेगी. प्रत्येक प्रत्याशी को हर टेबुल के लिए एक एक मतगणना अभिकर्ता नियुक्त करने की अनुमति है. बिना वैध पास के कोई भी व्यक्ति मतगणना हॉल में प्रवेश नहीं कर सकेगा.

वहीं पूरे मतगणना के दौरान चुनाव आयोग के सभी प्रेक्षक के अलावा डीएम एसपी सहित अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बताया गया कि मतगणना को लेकर किये गये इंतजामात पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम खुद नजर रखे हुए हैं. शुक्रवार को भी डीएम व एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने मतगणना परिसर का जायजा लेकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें