22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूथ संख्या 112, 113 पर तीन घंटे तक मतदान का बहष्किार

बूथ संख्या 112, 113 पर तीन घंटे तक मतदान का बहिष्कार फोटो 5 केएसएन 35-पदाधिकारियों के समझाने के बाद मतदाताओं ने मतदान करने को हुए तैयार प्रतिनिधि, बहादुरगंज(किशनगंज)विकास की रोशनी से महरूम रहने की बात से नाराज महेशबथना पंचायत के बूथ संख्या 112 एवं 113 पर मतदाताओं ने लगभग तीन घंटे तक के लिए मतदान […]

बूथ संख्या 112, 113 पर तीन घंटे तक मतदान का बहिष्कार फोटो 5 केएसएन 35-पदाधिकारियों के समझाने के बाद मतदाताओं ने मतदान करने को हुए तैयार प्रतिनिधि, बहादुरगंज(किशनगंज)विकास की रोशनी से महरूम रहने की बात से नाराज महेशबथना पंचायत के बूथ संख्या 112 एवं 113 पर मतदाताओं ने लगभग तीन घंटे तक के लिए मतदान का बहिष्कार किया. सूचना मिलते ही डीसीएलआर नीरज कुमार दास, एसडीपीओ कामिनी वाला व थानाध्यक्ष विजय कुमार की ठोस पहल पर किसी तरह मतदान कार्य को शुरू करवाया जा सका. यहां काफी मान मनौव्वल के बीच आखिरकार ग्रामीणों ने लोकतंत्र के इस महापर्व पर अपना वोट डालना शुरू किया. तब जाकर मतदान कर्मियों ने राहत की सांस ली. बताते चले कि कि ग्रामीणों में आक्रोश इस बात को लेकर था कि आजादी के इतने दिनों के बाद भी यहां के ग्रामीणों को समुचित आवागमन के नाम पर एक अदद सड़क तक भी नसीब नहीं है. हालांकि ग्रामीणों ने मुद्दे के बाबत इससे पहले भी यहां वोट बहिष्कार रखने के मुद्दे को हवा दे रखा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें