अररिया. भाजपा की हुंकार रैली के दौरान हुए आतंकी हमले में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के बजाय राज्य के मुख्यमंत्री लोगों को इतिहास पढ़ाने में लगे हैं. राज्य के मुखिया को सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक पर समीक्षा करनी चाहिए थी, तो वे नरेंद्र मोदी के भाषण में हुई गलतियों को ढूंढ़ रहे हैं. उक्त बातें रैली से अररिया लौटे सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर नीतीश कुमार को तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था. क्योंकि अवाम की सुरक्षा से ज्यादा बड़ा पद नहीं होता. उन्हें राज्यवासियों से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए थी. सांसद ने कहा कि रैली के दौरान कई तरह की कमियां सामने आयी. राज्य सरकार ने बुलेट प्रूफ बड़ी गाड़ी के बजाय बुलेट प्रूफ एंबेसडर कार उपलब्ध कराया. जबकि नरेंद्र मोदी भी मुख्यमंत्री हैं और बिहार के मेहमान थे. इसके अलावा मौके पर ना तो एंबुलेंस की व्यवस्था थी, और न ही मेटल डिटेक्टर लगाया गया था. सांसद ने कहा कि पटना बम ब्लास्ट में मारे गये पांच लोगों को भाजपा ने शहीद माना है. उनके श्रद्धांजलि के लिए कलश यात्र निकाले जाने का निर्णय लिया गया है. सभी लोग व्यवस्था परिवर्तन के लिए लड़ाई लड़ रहे थे. उन्होंने कहा कि सभी मृतकों के परिजनों को भाजपा ने अपनी ओर से पांच -पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी गुरुवार को सिमराही आयेंगे और शहीद भाजपा पंचायत अध्यक्ष के परिजनों से मिल कर उन्हें सांत्वना देंगे.
BREAKING NEWS
जनता से माफी मांगें सीएम
अररिया. भाजपा की हुंकार रैली के दौरान हुए आतंकी हमले में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के बजाय राज्य के मुख्यमंत्री लोगों को इतिहास पढ़ाने में लगे हैं. राज्य के मुखिया को सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक पर समीक्षा करनी चाहिए थी, तो वे नरेंद्र मोदी के भाषण में हुई गलतियों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement