नरपतगंज : लालू नीतीश व मोदी से सावधान रहते हुए एक बार मौका दें ताकि बिहार को विकसित करते हुए हर सुख-दुख में आपके साथ रह सकूं. यह बातें रविवार को नरपतगंज विधान सभा क्षेत्र के हाई स्कूल मैदान नरपतगंज में जन अधिकार पार्टी के चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कही.
चुनावी सभा में लालू प्रसाद यादव व नीतीश कुमार पर जम कर निशाना साधते हुए कहा कि जब बिहार में चुनाव आया तो नीतीश व लालू की जोड़ी वोट के लिए चक्कर लगा रही है. आठ तारीख की तिथि आते ही दोनों की जोड़ी धरातल पर आ जायेगी. कांग्रेस पार्टी के बहुरूपिया कहा. उन्होंने कहा कि मुसलमान भाई आपका भाई पप्पू हमेशा आपके साथ रहेगा.
इस बार पप्पू के हाथ को मजबूत करने के लिए नरपतगंज विधान सभा के जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी प्रिंस विक्टर के पक्ष में मतदान कर जिताने की अपील की. चुनावी सभा के दौरान सांसद श्री पप्पू यादव के साथ आये फिल्मी कलाकार रेना पंजी ने भी गीत गा कर युवाओं को एकता दिखाते हुए पप्पू जी की हाथ मजबूत करने की अपील की.
मंच का संचालन सह अध्यक्षता सुशील राही ने किया. इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी प्रिंस विक्टर के अलावा हाजी कारी साहब, विनय झा, मो आजाद, राजू कुमार भगत, चंदन यादव, बुलबुल यादव, उमेश राणा, निकेश झा, अखिलेश, प्रदीप मेहता, बमबम यादव, महानंद यादव, निलेश यादव, वीरेंद्र चौहान, पृथ्वी ऋषिदेव सहित दर्जनों कार्यकर्ता व सैकड़ों समर्थक मौजूद थे.