20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मगध वश्विवद्यिालय के वीसी पहुंचे अररिया

मगध विश्वविद्यालय के वीसी पहुंचे अररियापत्रकारों से रू-ब-रू, कहाशैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए रिक्त पदों पर नियुक्तियां जरूरीस्कूलों को नहीं बनायें बिजनेस हाउस, समाज सुधार का बने प्लेटफॉर्मशाम को आयोजित सर सैयद डे समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हुए शरीकफोटो-1-प्रतिनिधि, अररियादेश के जाने माने जियोग्राफर व मगध विश्वविद्यालय के उप कुलपति […]

मगध विश्वविद्यालय के वीसी पहुंचे अररियापत्रकारों से रू-ब-रू, कहाशैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए रिक्त पदों पर नियुक्तियां जरूरीस्कूलों को नहीं बनायें बिजनेस हाउस, समाज सुधार का बने प्लेटफॉर्मशाम को आयोजित सर सैयद डे समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हुए शरीकफोटो-1-प्रतिनिधि, अररियादेश के जाने माने जियोग्राफर व मगध विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो डॉ मो इश्तियाक ने कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा की दशा व दिशा के साथ-साथ बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए सबसे पहले कॉलेजों में रिक्त पदों पर नियुक्तियां करना आवश्यक है. ये नियुक्तियां यूजीसी द्वारा निर्धारित मापदंडों पर ही होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि वो मगध विश्वविद्यालय को देश का नंबर एक विश्वविद्यालय बनाने का प्रयास कर रहे हैं. कुछ हद तक काम हुआ है. बहुत कुछ करने की योजना है.शनिवार को एक आवासीय होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा वे जिले के ही निवासी हैं. स्कूली शिक्षा ली अकादमी व आजाद एकेडमी में हुई. पटना विश्वविद्यालय से बीए व जेएनयू से एमए व पीएचडी करने के बाद 1981 में दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इसलामिया में लेक्चरर नियुक्त हुए. विभिन्न पदों पर रहने के बाद वे भूगोल शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष भी रहे. वीसी प्रो इश्तियाक ने कहा कि वे मगध विश्वविद्यालय में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने के साथ-साथ आधार भूत संरचना के विकास पर भी ध्यान दे रहे हैं. शासकीय भवन में लिफ्ट लगवाया. उपयोगी सूचना केंद्र चालू किया गया है. नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए 100 फ्लैट्स बन चुके हैं. विश्वविद्यालय के सभी भवनों का जीर्णोद्धार किया गया है. उन्होंने कहा विश्वविद्यालय में आइआइएम का उद्घाटन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा किया गया है. छात्रों के दाखिले भी हो रहे हैं.उन्होंने कहा कि बहुत कम समय में उन्होंने भूगोल पर अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस कराने में सफलता पायी. कांफ्रेंस में अमेरिका, जर्मनी व जापान सहित छह देशों के विशेषज्ञों ने भाग लिया. राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों में प्रतिभा की कमी नहीं हैं. लेकिन उच्च शिक्षा की व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए रिक्त पदों को भरा जाना जरूरी है. नियुक्तियां बिना किसी राजनीतिक दबाव या हस्तक्षेप के यूजीसी द्वारा निर्धारित मापदंडों के आधार पर ही होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भ्रष्टाचार, परिवारवाद आदि की कोई जगह नहीं है. वहीं स्कूली शिक्षा पर चर्चा के क्रम में उन्होंने कहा कि स्कूलों को बिजनेस हाउस नहीं बनाना चाहिए. बल्कि सामाजिक परिवर्तन व सुधार का एक प्लेटफॉर्म होना चाहिए. इस अवसर पर एएमयू ओल्ड ब्वॉयज एसोसिएशन, अररिया द्वारा आयोजित सर सैयद डे समारोह में मुख्य अतिथि बनाये जाने पर खुशी का इजहार करते हुए उन्होंने कहा कि अपने ही घर में मेहमान बनाने के लिए आयोजकों का वे आभार व्यक्त करते हैं. कार्यक्रम का संचालन आयोजक संस्था के अध्यक्ष डा नैयर हबीब ने किया. वहीं जुन्नून मिसरी, नौशाद आलम, मो एकबाल, अफ्फान कामिल, मो मुशफिक,आसिफुर्रहमान सहित संस्था के अन्य सदस्य भी मौजूद थे.रास्ता बंद होने से ग्रामीण परेशानबना रहे हैं वोटिंग बहिष्कार का मनप्रतिनिधि, अररियाअररिया प्रखंड के चातर ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या नौ के ग्रामीण सडक बंद कर दिये जाने के कारण खासे परेशान हैं. ग्रामीणों की शिकायत है कि गांव की सरकारी सड़क तक पहुंचने के लिए वे सालों से जिस सड़क का इस्तेमाल करते आ रहे थे, उसके कुछ हिस्से को गांव के ही कुछ लोगों ने जमींदार केे उत्तराधिकारियों से खरीद लिया है. फिर उसे बंद कर दिया गया है. नतीजा यह है कि लोग लगभग घरों में कैद हो कर रह गये हैं. स्कूल, हाट बाजार व मसजिद तक जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बाबत मुफ्ती जमालुद्दीन, मौलवी कलीमुद्दीन, मो मूसा, परवेज आलम आदि की ओर से डीएम को दिये आवेदन में कहा गया है कि मामले को लेकर एसडीओ कोर्ट में मुकदमा भी दायर हुआ है. मांग के मुताबिक अंचलाधिकारी द्वारा जांच प्रतिवेदन भी जमा कर दिया गया है. फिर भी एसडीओ स्तर से कोई आदेश पारित नहीं किया गया है. आवेदन में न्याय की गुहार लगाते हुए कहा गया है कि अगर समस्या का समाधान नहीं निकला गया, तो मजबूरन वे लोग मतदान का बहिष्कार करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें