ईवीएम मशीन से मतदान का गुर सिखाते प्रशिक्षक फोटो 7 केएसएन 5ईवीएम मशीन के जरिये वोट करने के बारे में जानकारी देते प्रशिक्षक व अन्य प्रतिनिधि छत्तरगाछ(किशनगंज)स्वीप कार्यक्रम के मद्देनजर मंगलवार को प्रखंडा के सारोगोड़ा पंचायत स्थित बूथ संख्या 65 मदरसा हिमायतुल मुस्लेमीन बाखोनाला में इबीएम मास्टर ट्रेनर ख्वाजा महफूज आलम ने उपस्थित दर्जनों मतदाताओं को ईवीएम मशीन के द्वारा वोट डालने के तरीके की जानकारी दी गयी. श्री आलम ने बताया कि खास कर जो मतदाता पहली बार वोट डालेंगे वैसे मतदाताओं को ईवीएम मशीन में किस प्रकार वोट डालना है इसकी जानकारी लेना काफी जरूरी है. ताकि वह सही तरीके से अपना मतदान का प्रयोग कर सके. उन्होंने कहा कि वोट डालने के समय ईवीएम मशीन में अपने चहिते प्रत्याशी कास निशान के सामने नीला बटन दबाये बटन दबाते ही बीप की आवाज सुनायी देगी. समझो आपका वोट हो गया. यदि बटन दबाने के बाद बीप की आवाज सुनायी नहीं दी तो इसकी शिकायत पीठासीन पदाधिकारी से करें.इससे पहले मदरसा प्रांगण में वृद्ध मतदाता द्वारा पौधा रोपन भी किया गया. इस प्रकार डीईओ मो ग्यासुद्दीन, बीईओ दिलीप कुमार मंडल, प्रखंड साक्षरता समन्वयक मो हुसैन ने मध्य विद्यालय भोटाथाना, कन्या मध्य विद्यालय छत्तरगाछ तथा पैक्स गोदाम रायपुर अर्राबाड़ी में मतदाता जागरूकता अभियान चला कर मतदाताओं को जागरूक किया गया. इस मौके पर प्रधान मौलवी फजलुर्रहमान, मास्टर सुलेमान, वरीय प्रेरक शाहिद रजा, किसान सलाहकार मो शरीफ आलम, बीएलओ मो अनवर, शमशाद आलम, मो जब्बार, रूखसार बेगम सहित अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
ईवीएम मशीन से मतदान का गुर सिखाते प्रशक्षिक
ईवीएम मशीन से मतदान का गुर सिखाते प्रशिक्षक फोटो 7 केएसएन 5ईवीएम मशीन के जरिये वोट करने के बारे में जानकारी देते प्रशिक्षक व अन्य प्रतिनिधि छत्तरगाछ(किशनगंज)स्वीप कार्यक्रम के मद्देनजर मंगलवार को प्रखंडा के सारोगोड़ा पंचायत स्थित बूथ संख्या 65 मदरसा हिमायतुल मुस्लेमीन बाखोनाला में इबीएम मास्टर ट्रेनर ख्वाजा महफूज आलम ने उपस्थित दर्जनों मतदाताओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement