टेढ़ागाछ : विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रही है. गुरुवार को टेढ़ागाछ पुलिस एवं आईटीबीपी के जवानों व दंगा निरोधी दस्ता के साथ फ्लैग मार्च किया गया.
जवानों ने टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण किया तथा लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की. जवान कतारबद्ध होकर कड़ी धूप में दारूलुम चौक से निकल कर झुनकी मुशहरा, फुटानी चौक, पुल चौक से निकल कर मटियारी बाजार पहुंचे.
असिस्टेंट कमांडेंट रमेश चंद्र ने बताया कि असामाजिक तत्वों के बीच भय का माहौल पैदा करने के उद्देश्य से निकला गया फ्लैग मार्च प्राय: सभी प्रमुख सड़कों से गुजरता हुआ टेढ़ागाछ थाना पहुंचा जहां फ्लैग मार्च का समापन हो गया. थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल के नेतृत्व में निकाले गये फ्लैग मार्च के जरिये शांति व्यवस्था बनाये रखने का संदेश दिया गया.
भ्रमण के दौरान जवान कतारबद्ध होकर चल रहे थे. पुन: टेढ़ागाछ से फतेहपुर, फुलबड़िया, धवेली, झाला, भोजपुर, गम्हरिया तक फ्लैग मार्च किया गया. मौके पर फतेहपुर थानाध्यक्ष राम बालक पासवान व उनके सह कर्मियों के साथ साथ करीब तीन दर्जन से अधिक आइटीबीपी के जवान व दंगा निरोधी दस्ता के सदस्य शामिल थे.