अज्ञात चोरों ने बस में बैठी महिला को बनाया शिकारअफरा-तफरी के बीच चालक ने बस को लाया थाना यात्रियों के सामान की ली गयी तलाशीपुलिस को नहीं मिली सफलता फोटो:12- थाना लाया गया बस प्रतिनिधि, नरपतगंजएनएच 57 पर मंगलवार को नरपतगंज-फारबिसगंज के बीच बस में सफर कर रही महिला का लाखों रुपये मूल्य के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है. हालांकि पीडि़ता के शोर मचाने पर बस में अफरा-तफरी मच गयी. इसके बाद चालक ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए बस को थाना परिसर लाया. जहां नरपतगंज पुलिस ने पीडि़त महिला से पूछताछ की व सभी यात्रियों की तलाशी ली. पर पुलिस को चोर को पकड़ने में सफलता नहीं मिल पायी. मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को पूर्णिया निवासी पुष्पा मिश्रा पति तारकेश्वर मिश्रा अपने पुत्र के साथ समीर ट्रेवल्स से अपने मायके मधुबनी जा रही थी. इसी दौरान अज्ञात चोरों ने फारबिसगंज-नरपतगंज के बीच उनका चार भर का सोना का मंगलसूत्र व लगभग 10 भर चांदी का जेवरात सहित लगभग 10 हजार रुपये नकद गायब कर दिया. कुछ देर बाद ही सामान गायब देख कर महिला रोने चिल्लाने लगी. इसको देख बस में अफरा-तफरी मच गयी. इसके बाद बस का चालक यात्रियों से भरी बस को नरपतगंज थाना ले आया. मौके पर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने पीडि़त महिला से जानकारी ली व सभी यात्री के सामान क ी घंटों तलाशी ली, लेकिन पीडि़त महिला का सामान बरामद नहीं हो पाया.
BREAKING NEWS
लाखों का जेवरात व नकदी चोरी
अज्ञात चोरों ने बस में बैठी महिला को बनाया शिकारअफरा-तफरी के बीच चालक ने बस को लाया थाना यात्रियों के सामान की ली गयी तलाशीपुलिस को नहीं मिली सफलता फोटो:12- थाना लाया गया बस प्रतिनिधि, नरपतगंजएनएच 57 पर मंगलवार को नरपतगंज-फारबिसगंज के बीच बस में सफर कर रही महिला का लाखों रुपये मूल्य के जेवरात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement