10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिका उच्च विद्यालय का निलंबित प्रधानाध्यापक हुए गिरफ्तार, छूटे

अररिया : बालिका उच्च विद्यालय अररिया के निलंबित प्रधानाध्यापक मो परवेज आलम को शुक्रवार को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके विरुद्ध सहायक शिक्षक कैशर इस्लाम ने नगर थाना कांड संख्या 141/15 दर्ज कराया था. घटना सात अप्रैल की है. सहायक शिक्षक ने दर्ज प्राथमिकी में प्रधानाध्यापक मो परवेज आलम पर दुर्व्यवहार करने, […]

अररिया : बालिका उच्च विद्यालय अररिया के निलंबित प्रधानाध्यापक मो परवेज आलम को शुक्रवार को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके विरुद्ध सहायक शिक्षक कैशर इस्लाम ने नगर थाना कांड संख्या 141/15 दर्ज कराया था. घटना सात अप्रैल की है.

सहायक शिक्षक ने दर्ज प्राथमिकी में प्रधानाध्यापक मो परवेज आलम पर दुर्व्यवहार करने, जान मारने की नीयत से गला दबाने का आरोप लगाया था. घटना से आहत सहायक शिक्षक मो कैशर इस्लाम नामजद प्रधानाध्यापक की गिरफ्तारी की मांग को ले 12 मई को एसपी कार्यालय परिसर में धरना भी दिया था. इस बीच शुक्रवार को नामजद अभियुक्त जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय आया. इसकी सूचना अनुसंधानकर्ता पुअनि उमेश कुमार को मिली. उसने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तारी से बचने को ले प्रधानाध्यापक ने भागने की कोशिश भी की. जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. गिरफ्तार प्रधानाध्यापक ने गिरफ्तारी पर रोक लगने की बात कही. इस पर पुलिस ने उनसे न्यायालय के स्टे ऑर्डर की कॉपी मांगी. तत्काल उपलब्ध नहीं करा पाने के कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

करीब एक घंटे बाद प्रधानाध्यापक ने माननीय उच्च न्यायालय के आदेश संख्या 22458/15, दिनांक नौ जून 2015 अनुसंधानकर्ता को उपलब्ध कराया. उसके बाद प्रधानाध्यापक को मुक्त कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें