प्रतिनिधि, जोगबनीगुरुवार को जोगबनी रेलवे स्टेशन के आसपास के जमीनों से अवैध कब्जा हटाया गया. रेलवे की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया. गुरुवार को आइडब्लू हेमंत प्रसाद व पीडब्लूआइ बीके दास के नेतृत्व में पूर्णिया, अररिया, फारबिसगंज के सुरक्षा बलों ने अवैध कब्जे वाले झुग्गी-झोपडि़यों को कब्जे से हटाया. साथ ही इन्होंने स्टेशन रोड के दुकानदारों से भी जिनका सामान या माल दुकान के बाहर था, से 500 से एक हजार रुपये तक जुर्माना वसूल किया गया. इस दौरान जोगबनी स्टेशन रोड जहां हर वक्त नेपाल नंबर की गाडि़यां लगी रहती थी. वह भी बिल्कुल सुनसान दिखी. गौरतलब है की जोगबनी स्टेशन रोड नो पार्किंग जोन है जहां गाडि़यां लगाने पर पांच सौ रुपये जुर्माना का बोर्ड लगा हुआ है, बावजूद इसके अवैध रूप से वाहन पार्क किये जाते हैं. लेकिन गुरुवार को आइडब्लू और पीडब्लूआइ के आगमन पर जोगबनी स्टेशन रोड से गाडि़यां नदारद थी और स्टेशन रोड में बिल्कुल सन्नाटा पसरा हुआ है.
BREAKING NEWS
खाली करायी गयी रेलवे की जमीन
प्रतिनिधि, जोगबनीगुरुवार को जोगबनी रेलवे स्टेशन के आसपास के जमीनों से अवैध कब्जा हटाया गया. रेलवे की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया. गुरुवार को आइडब्लू हेमंत प्रसाद व पीडब्लूआइ बीके दास के नेतृत्व में पूर्णिया, अररिया, फारबिसगंज के सुरक्षा बलों ने अवैध कब्जे वाले झुग्गी-झोपडि़यों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement