13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ दर्जन हाफिजों की हुई दस्तारबंदी

अररिया: शहर के मिल्लत नगर स्थित मदरसा महद तरतीलुल कुरआन में रविवार की रात आयोजित जलसा में पवित्र कुरआन हिफज करने वाले डेढ़ दर्जन छात्रों की दस्तारबंदी की रस्म अदा करते हुए उन्हें हाफिज बनने की सनद दी गयी. जलसा मदरसा के संस्थापक कारी तारिक बिन साकिब के नेतृत्व व पहल पर हुआ. वहीं कार्यक्रम […]

अररिया: शहर के मिल्लत नगर स्थित मदरसा महद तरतीलुल कुरआन में रविवार की रात आयोजित जलसा में पवित्र कुरआन हिफज करने वाले डेढ़ दर्जन छात्रों की दस्तारबंदी की रस्म अदा करते हुए उन्हें हाफिज बनने की सनद दी गयी. जलसा मदरसा के संस्थापक कारी तारिक बिन साकिब के नेतृत्व व पहल पर हुआ.

वहीं कार्यक्रम का संचालन कारी नियाज अहमद कासमी ने किया. रविवार को देर रात तक चले जलसा के दौरान पटना से आये मौलाना मुफ्ती ओबैदुल्लाह कासमी सहित अन्य उलेमाओं ने कहा कि कुरआन को सुन कर दिल को सुकून व करार मिलता है. हिफ्ज करने वालों के दिलों में हर समय कुरआन बसा रहता है.

बच्चों को दीनदार बनाने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चे दीनदार हो जायें, तो समाज में फैली बुराइयों का खात्मा हो सकता है. जलसा के दौरान मुफ्ती इनामुल बारी, मुफ्ती अलीमुद्दीन, मौलाना जाहिद हलीमी, मौलाना फैयाज आलम नदवी, मुफ्ती तंजीलुर्रहमान व अरशद अनवर अलिफ ने भी अपने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन मदरसा के नाजिम मो गालिब कासमी ने किया. बताया गया कि जलसा को सफल बनाने में फिरोज आलम, मौलाना मुजीबुर्रहमान, नजरूल बारी आदि ने अहम योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें