फोटो-15- सेवानिवृत्त कथाकार का अभिनंदन करते अतिथि प्रतिनिधि, अररियाप्राथमिक शिक्षक व चर्चित कथाकार रहबान अली राकेश के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में शहर के बुद्धिजीवियों ने शुक्रवार की शाम एक कार्यक्रम आयोजित कर सेवानिवृत्ति का जश्न मनाया. इस अवसर पर सभा की अध्यक्षता करते हुए सेवानिवृत्त एडीजे व साहित्यकार जुबैरूल हसन गाफिल सहित कई सभी अतिथि साहित्यकारों ने श्री राकेश को बधाई दी. कार्यक्रम का संचालन उर्दू के जाने माने युवा कहानीकार रफी हैदर अंजुम ने किया, जबकि अतिथियों का स्वागत परवेज आलम ने किया.स्थानीय एक होटल कांफ्रेंस हाल में आयोजित जश्न सेवानिवृत्ति के मौका पर सभाध्यक्ष ने कहा कि आंचलिकता के मामले में वो सीमांचल के इकलौते कथाकार हैं. इस अवसर पर उर्दू त्रैमासिक अबजद के संस्थापक रजी अहमद तनहा, मुख्य अतिथि अधिवक्ता ताहा अहमद खामोश, साहित्यकार सुशील श्रीवास्तव, रबीश कुमार, शिबली अरसलान, आबिद फारूकी, कवि हारून रशीद गाफिल आदि ने 39 साल की सेवा के बाद रिटायर होने वाले शिक्षक श्री राकेश को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जतायी कि अब नौकरी के बंधन से आजाद होने के बाद वे अधिक सक्रियता से साहित्य साधना में लगेंगे. कार्यक्रम के दौरान श्री राकेश को मास्टर आबिद हुसैन व अन्य मित्रों द्वारा शाल ओढ़ा कर सम्मानित भी किया गया. साथ ही उन्हें उपहार भी भेंट किये गये. धन्यवाद ज्ञापन फारमान अली फरमान ने किया.
BREAKING NEWS
बुद्धिजीवियों ने मनाया कथाकार शिक्षक के सेवानिवृत्त होने पर जश्न
फोटो-15- सेवानिवृत्त कथाकार का अभिनंदन करते अतिथि प्रतिनिधि, अररियाप्राथमिक शिक्षक व चर्चित कथाकार रहबान अली राकेश के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में शहर के बुद्धिजीवियों ने शुक्रवार की शाम एक कार्यक्रम आयोजित कर सेवानिवृत्ति का जश्न मनाया. इस अवसर पर सभा की अध्यक्षता करते हुए सेवानिवृत्त एडीजे व साहित्यकार जुबैरूल हसन गाफिल सहित कई सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement