पीडि़त शिक्षक ने थाना में दिया आवेदन, प्रधानाध्यापक को बनाया आरोपीकहा, छात्राओं से उगाही का विरोध करने को लेकर की गयी मारपीटघटना बालिका उच्च विद्यालय अररिया की फोटो:10-नगर थाना में बैठे सहायक शिक्षक प्रतिनिधि, अररियाबालिका उच्च विद्यालय अररिया के प्रधानाध्यापक द्वारा सहायक शिक्षक के साथ अभद्र व्यवहार करने व जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. पीडि़त शिक्षक ने नगर थाना में मंगलवार को आवेदन दिया. मो कैशर इस्लाम ने आवेदन में कहा है कि सवा तीन बजे जब स्कूल की छात्रा खेल रही थी. प्रधानाध्यापक परवेज आलम स्टाफ रूम आये, जहां सभी शिक्षक बैठे थे. उन्होंने आते ही शिक्षिका विनीता मंडल से पूछा कि तुम क्लास क्यों नहीं गयी. इस पर शिक्षिका ने जवाब दिया कि यह समय छात्राओं का खेल-कूद का है. अभी तक रूटीन भी नहीं बनाया गया है. बैठे शिक्षकों ने शिक्षिका विनीता मंडल का समर्थन किया. इसी क्रम में पीडि़त शिक्षक कैसर इसलाम ने भी कहा कि रूटीन बना ही नहीं है, तो कैसे पता चलेगा कि किस शिक्षक की कौन सी घंटी है. इसी बात को लेकर प्रधानाध्यापक गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. कपड़ा फाड़ दिया. पीडि़त शिक्षक ने लिखा है कि उनके सर्वाइकल स्पाईन का ऑपरेशन हुआ है. गरदन में स्टील प्लेट लगा है. घटना से इसमें खराबी आ जाने से तकलीफ बढ़ गयी. पीडि़त ने लिखा है कि मैट्रिक की प्रयोगिक परीक्षा के दौरान उगाही का उन्होंने विरोध किया था. इसी के कारण प्रधानाध्यापक ने इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया. पीडि़त शिक्षक ने मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की. आवेदन देने के दौरान नगर थाना में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षक संघ के पद धारक भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
सहायक शिक्षक के साथ मारपीट
पीडि़त शिक्षक ने थाना में दिया आवेदन, प्रधानाध्यापक को बनाया आरोपीकहा, छात्राओं से उगाही का विरोध करने को लेकर की गयी मारपीटघटना बालिका उच्च विद्यालय अररिया की फोटो:10-नगर थाना में बैठे सहायक शिक्षक प्रतिनिधि, अररियाबालिका उच्च विद्यालय अररिया के प्रधानाध्यापक द्वारा सहायक शिक्षक के साथ अभद्र व्यवहार करने व जानलेवा हमला करने का मामला सामने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement