प्रतिनिधि, कुर्साकांटालक्ष्मीपुर में तीन दिवसीय अखिल भारतीय सत्संग महाधिवेशन के आयोजन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. अखिल भारतीय सत्संग के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो आरके वर्मा ने बताया कि शनिवार से प्रारंभ होने जा रहे इस सत्संग में संत सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के प्रिय शिष्य स्वामी गुरु प्रसाद बाबा व महर्षि संत श्री परमहंस जी महाराज के उत्तराधिकारी स्वामी आशुतोष जी महाजन उर्फ गुरु स्नेही बाबा सहित संतमत के विद्वान साधक भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि यह महाधिवेशन दो सत्र में आयोजित किया जायेगा. दोनों सत्र में दोनों मुख्य संत प्रवचन करेंगे. इस संतमत सत्संग के प्रवचन का कार्यक्रम शनिवार को प्रारंभ होकर सोमवार को समाप्त होगा. वहीं सत्संग के महाधिवेशन को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सत्संगियों में हर्ष व्याप्त है. इस सत्संग में प्रखंड क्षेत्र के सत्संगियों के अलावा जिले व नेपाल से भी लोगों के भाग लेने की संभावना है. भीड़-भाड़ को देखते हुए व्यवस्था को व्यवस्थित करने में सैकड़ों लोग जुटे हुए हैं.
तीन दिवसीय सत्संग महाधिवेशन की तैयारी पूरी
प्रतिनिधि, कुर्साकांटालक्ष्मीपुर में तीन दिवसीय अखिल भारतीय सत्संग महाधिवेशन के आयोजन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. अखिल भारतीय सत्संग के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो आरके वर्मा ने बताया कि शनिवार से प्रारंभ होने जा रहे इस सत्संग में संत सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के प्रिय शिष्य स्वामी गुरु प्रसाद बाबा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement