10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थी निष्कासित

उड़नदस्ता टीम ने किया विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षणप्रतिनिधि, अररियावार्षिक माध्यमिक परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त व स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संचालन कराने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा गठित उड़नदस्ता टीम ने शुक्रवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. उड़नदस्ता टीम में शामिल पर्यवेक्षक शिव नारायण मंडल ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित […]

उड़नदस्ता टीम ने किया विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षणप्रतिनिधि, अररियावार्षिक माध्यमिक परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त व स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संचालन कराने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा गठित उड़नदस्ता टीम ने शुक्रवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. उड़नदस्ता टीम में शामिल पर्यवेक्षक शिव नारायण मंडल ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित प्रथम पाली परीक्षा के दौरान महिला कॉलेज, उच्च विद्यालय अररिया, बालिका उच्च विद्यालय, एमएलडीपी के यादव इंटर व डिग्री कॉलेज केंद्र का निरीक्षण किया. वहीं दूसरी पाली में अररिया कॉलेज अररिया, आदर्श मध्य विद्यालय अररिया आरएस, महात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय अररिया आरएस तथा मध्य विद्यालय रजोखर केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान दो परीक्षार्थी को कदाचार करने के आरोप में निष्कासित किया गया है. प्रथम पाली में एमएलडीपी के यादव इंटर कॉलेज केंद्र पर परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी चंदन कुमार पासवान जिनका रोल कोड 12304 व रोल नंबर 1500106 है जो उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय टेढ़ी मुसहरी का छात्र है. दूसरी पाली में मध्य विद्यालय रजोखर केंद्र पर परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी अनुज कुमार यादव जिनका रोल कोड 12037 तथा रोल नंबर 150030 है जो जनता उच्च विद्यालय पिठौरा का छात्र है. उड़नदस्ता टीम के साथ डीपीओ स्थापना मनोज कुमार भी साथ थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें