नरपतगंज: गोखलापुर-परवाहा सड़क पर तामगंज दुर्गापुर के समीप बुधवार की शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर के चपेट में आने से साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
मृतक की पहचान तामगंज पंचायत के दुर्गापुर गांव वार्ड संख्या पांच निवासी 35 वर्षीय रामलोचन बहरदार पिता बासुदेव बहरदार के रूप में की गयी. मिली जानकारी अनुसार रामलोचन बहरदार परवाहा हाट से साइकिल से घर आ रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर ले कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची नरपतगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.