कुर्साकांटा : गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी, जब लोगों को यह पता चला कि एक महिला ने एक साथ तीन स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है. जानकारी के अनुसार कमलदाहा वार्ड संख्या दो निवासी मो मुर्शिद की पत्नी मुश्कि अंबर गुरुवार को प्रसव के लिए पीएचसी में दाखिल हुई.
उन्होंने एक साथ तीन बच्चे को जन्म दिया. इसमें दो पुत्री व एक पुत्र शामिल हैं. बताया जाता है कि मुश्कि अंबर इससे पहले भी एक बार जुड़वां बच्ची को जन्म दे चुकी है. एएनएम पूनम कुमारी ने बताया कि नवजात एक लड़की व एक लड़का का वजन 1250 ग्राम है.
वहीं तीसरी बच्ची का वजन 1500 ग्राम है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राम नारायण झा ने बताया कि इस प्रकार का प्रसव एक अपवाद है. उन्होंने कहा कि तीनों नवजात स्वस्थ हैं. चिकित्सकों ने शिशु रोग विशेषज्ञ से नवजात की जांच कराने की सलाह परिजनों को दिया है. बहरहाल महिला द्वारा तीन बच्चों को जन्म देने की सूचना क्षेत्र में तुरंत फैली. खबर सुन कर लोगों का पीएचसी पहुंचने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा. लोग बच्चों को देख कर आश्चर्य करते और उनके बेहतर स्वास्थ्य की दुआ भगवान से करते दिखे.