प्रतिनिधि, अररियाबिहार संस्कृत परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित मध्यमा की परीक्षा पांच से नौ फरवरी तक होगी. परीक्षा के लिए जिले में 12 केंद्र बनाये गये हैं. इन 12 केंद्रों पर 4400 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. अररिया मुख्यालय में आठ व फारबिसगंज मुख्यालय में चार परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है. अररिया के आठ केंद्रों पर 2700 व फारबिसगंज के चार केंद्रों पर 1700 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. यह जानकारी जिला शिक्षा कार्यालय से मिली है. यहां बनाया गया है परीक्षा केंद्र अररिया मुख्यालय में अलशम्स मिल्लिया कॉलेज, एमएलडीपी के यादव डिग्री कॉलेज, महिला कॉलेज अररिया, महात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय आरएस, मध्य विद्यालय अररिया आरएस, आदर्श मवि ककुड़वा, आदर्श मवि बाजार, आदर्श मवि जय प्रकाश नगर, वहीं फारबिसगंज अनुमंडल में बीडीबीकेएस कॉलेज फारबिसगंज, द्विजेदेनी उवि, थाना मवि, कन्या मवि फारबिसगंज शामिल है. संस्कृत शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दयानंद झा ने बताया कि अररिया में विद्यालय रहते फारबिसगंज में परीक्षा केंद्र बनाया जाना औचित्य नहीं है. फारबिसगंज अनुमंडल में मात्र एक ही संस्कृत विद्यालय है, बाकी सभी संस्कृत विद्यालय अररिया अनुमंडल में है. इसलिए सभी केंद्र अररिया जिला मुख्यालय में किये जाने से परीक्षार्थियों को सहूलियत होती. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र अभी तक नहीं आया है. प्रवेश पत्र प्राप्त होते ही दो-तीन दिनों के अंदर वितरण कर दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
मध्यमा परीक्षा पांच फरवरी से, जिले में बनाये गये 12 परीक्षा केंद्र
प्रतिनिधि, अररियाबिहार संस्कृत परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित मध्यमा की परीक्षा पांच से नौ फरवरी तक होगी. परीक्षा के लिए जिले में 12 केंद्र बनाये गये हैं. इन 12 केंद्रों पर 4400 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. अररिया मुख्यालय में आठ व फारबिसगंज मुख्यालय में चार परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है. अररिया के आठ केंद्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement