फोटो:6-नगर थाना में गिरफ्तार शिक्षक प्रतिनिधि, अररिया नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को अररिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय झमटा के पंचायत शिक्षक मो शहजाद आलम को गिरफ्तार कर लिया. शिक्षक के विरुद्ध नगर थाना में कांड संख्या 67/14 दर्ज था. बीइओ अररिया विजय कुमार सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जानकारी अनुसार गिरफ्तार शिक्षक प्राथमिक विद्यालय बांसबाड़ी अंसारी टोला में प्रतिनियोजित थे. इस दौरान छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक राशि बांटी जानी थी. विभाग ने शिक्षक को 44 हजार 700 रुपये उपलब्ध कराया था, लेकिन सही तरीके से राशि का वितरण नहीं किया गया. ग्रामीणों ने इस बाबत जिलाधिकारी को आवेदन दिया. आवेदन के आलोक में विभागीय पदाधिकारी ने जांच के क्रम में ग्रामीणों के आरोप को सत्य पाया. डीएम के आदेश के आलोक में बीइओ ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. इसी मामले में आरोपी शिक्षक को पुअनि परितोष कुमार दास, उमेश कुमार ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शिक्षक को न्यायालय में उपस्थित कराया गया. न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में मंडल कारा अररिया भेज दिया गया. ज्ञात हो कि डीआइजी पूर्णिया राम नारायण सिंह ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समीक्षा बैठक के दौरान सरकारी राशि के गबन से संबंधित मामलों कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया था.
BREAKING NEWS
पोशाक राशि गबन के मामले में शिक्षक गिरफ्तार
फोटो:6-नगर थाना में गिरफ्तार शिक्षक प्रतिनिधि, अररिया नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को अररिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय झमटा के पंचायत शिक्षक मो शहजाद आलम को गिरफ्तार कर लिया. शिक्षक के विरुद्ध नगर थाना में कांड संख्या 67/14 दर्ज था. बीइओ अररिया विजय कुमार सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जानकारी अनुसार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement