कुर्साकांटा के सात प्रतिष्ठानों में हुई चोरी का मामलाप्रतिनिधि, कुर्साकांटाव्यवसायी के प्रतिष्ठानों में हुए चोरी के मामले में पूछताछ के लिए पकड़े गये दो आरोपियों को गुरुवार को कुर्साकांटा पुलिस ने न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया. ज्ञात हो कि रविवार की देर रात कुर्साकांटा के सात प्रतिष्ठानों में हुए चोरी के मामले में पुअनि मैनेजर राय ने दो लोगों को हिरासत में लिया गया था. इस दौरान उत्तर नौ ग्राम जिला मालदाह निवासी नसीरुद्दीन सरकार के पास से एक मोबाइल मिला था, जिसमें बरामद एयरटेल का सिम किसी सुनीता देवी के नाम पर लिया गया है. उस सिम से उसके घटना के दूसरे दिन कई लोगों से कई बार बात की है. पुलिस कॉल डिटेल खंगाल रही है. दूसरा आरोपी लहरी टोला निवासी मो अकबर है वह वाहन चालक का भी काम करता था. उसने ही मो नसीरुद्दीन सरकार भाड़ा पर मकान दिलाया था. कुर्साकांटा पुलिस पिंटू साह से भी पूछताछ कर रही है. पिंटू ने नसीरुउद्दीन सरकार को किसी और के पहचान पत्र के आधार पर सिम उपलब्ध कराया था. इस संबंध में अनुसंधान कर रहे पुअनि मैनेजर राय ने बताया कि नसीरुद्दीन सरकार के पास से मोबाइल, सिम, एटीएम कार्ड व पांच-पांच सौ के चार नोट बरामद किया गया है. नसीरुद्दीन को छह माह पूर्व अकबर ने यहां लाकर रखवाया था. नसीरुउद्दीन के विरुद्ध भी कई मामले दर्ज हैं. वह अपनी पत्नी की किडनी का इलाज कराने के नाम पर कुर्साकांटा लहेरी टोला में रहता था.
BREAKING NEWS
दो आरोपी को भेजा गया जेल
कुर्साकांटा के सात प्रतिष्ठानों में हुई चोरी का मामलाप्रतिनिधि, कुर्साकांटाव्यवसायी के प्रतिष्ठानों में हुए चोरी के मामले में पूछताछ के लिए पकड़े गये दो आरोपियों को गुरुवार को कुर्साकांटा पुलिस ने न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया. ज्ञात हो कि रविवार की देर रात कुर्साकांटा के सात प्रतिष्ठानों में हुए चोरी के मामले में पुअनि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement