फारबिसगंज : फारबिसगंज को जिला बनाने के मांग को लेकर सोमवार को भाजपा नेता दिलीप पटेल की अध्यक्षता में सिमराहा में एक बैठक हुई. बैठक में उपस्थित लोगों ने एक स्वर में कहा कि फारबिसगंज को जिला बनाने के लिए यदि सड़क से संसद तक का सफर तय कर प्रदर्शन करना पड़ेगा, तो संघर्ष समिति तैयार है.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सर्वप्रथम ग्रामीण स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. बैठक में नित्यानंद मंडल, नुनु लाल मेहता, चंदन मंडल, दीपक कुमार, राजेश मंडल, महबूब आलम, सुनील पासवान, सुशील कुमार, अमर कुमार मेहता, अधिवक्ता ललित कुमार मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.