जोकीहाट : जोकीहाट प्रखंड के ग्राम पंचायत तारण स्थित एक मदरसा में आधार कार्ड बनवाने आये ग्रामीणों को निराश होकर लौटना पड़ा. शुक्रवार को आइएपी दिल्ली की कंपनी के दो कर्मियों के आपस में लड़ाई करने से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई. कंपनी कर्मी अरशद ने प्रखंड के पथराबाड़ी पंचायत में आधार कार्ड बनाने का काम पहले ही शुरू कर रखा था.
शुक्रवार को तारण मदरसा में इसी कंपनी के दीपक शर्मा भी आधार कार्ड बनाने पहुंच गये. जानकारी मिलते ही अरशद आ पहुंचे. दोनों कर्मियों के बीच विवाद हो जाने पर स्थानीय लोगों ने दोनों को शांत कराया, लेकिन आधार कार्ड बनाने का काम रुक गया. इसके बाद कार्ड बनवाने आये ग्रामीण निराश घर लौट गये.