नरपतगंज : सरकार किसानों के लाभ के लिए तरह-तरह के योजना चला रही है, पर प्रखंड कृषि कार्यालय के कर्मियों की लापरवाही व मनमानी के कारण किसानों तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पा रहा है. प्रखंड क्षेत्र स्थित बढ़ेपारा पंचायत के किसानों को डीजल अनुदान की राशि वितरित नहीं होने के कारण उनमें रोष पनप रहा है.
मिली जानकारी अनुसार तीन माह पूर्व ही बढ़ेपारा के लगभग 70 किसानों का डीजल अनुदान का लगभग 73 हजार बकाया है. प्रखंड नजारत की लापरवाही के कारण अनुदान राशि नहीं मिल पा रही है. इसके कारण किसान परेशान हैं. किसान बबलू यादव, पंकज कुमार, अनमोल यादव, बिहारी कामत आदि ने बताया कि तीन माह से लगातार कोई ना कोई बहाना बना कर राशि नहीं दी जा रही है, जबकि सभी पंचायतों की राशि का वितरण तीन माह पूर्व ही किया गया.
वहीं किसान सलाहकार प्रवीण कुमार ने बताया डीजल अनुदान के लगभग 73 हजार रुपये नजारत में जमा है, लेकिन अनुश्रवण कमेटी नहीं बन पाने के कारण राशि का वितरण नहीं किया जा रहा है. वहीं बीएओ ने बताया कि राशि वितरण करवाना प्रखंड का काम है, न की कृषि विभाग का. वहीं बीडीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि बीएओ राशि का उठाव नहीं करवा रहे हैं.