अररिया : लोकसभा चुनाव को लेकर अब स्कूली बच्चे मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे. तीन दिवसीय कार्यक्रम में 16 अप्रैल को मुख्यालय के सभी मध्य विद्यालय व निजी विद्यालय के छात्र-छात्राएं सुबह आठ बजे प्रभात फेरी निकाल कर शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करेगा. 17 अप्रैल को माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं साइकिल रैली निकाल कर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे.
Advertisement
बच्चे चलायेंगे मतदाता जागरूकता अभियान
अररिया : लोकसभा चुनाव को लेकर अब स्कूली बच्चे मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे. तीन दिवसीय कार्यक्रम में 16 अप्रैल को मुख्यालय के सभी मध्य विद्यालय व निजी विद्यालय के छात्र-छात्राएं सुबह आठ बजे प्रभात फेरी निकाल कर शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण […]
वहीं 18 अप्रैल को भी माध्यमि व उच्च माध्यमिक विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राएं मतदाता जागरूकता के लिए निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इस आशय का पत्र डीइओ अशोक कुमार मिश्रा ने गुरुवार को मुख्यालय के सभी मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालय, प्लस टू विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापकों को पत्र निर्गत किया है.
मध्य विद्यालय, निजी विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता के लिए प्रभातफेरी 16 अप्रैल को मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय अररिया से सुबह आठ बजे प्रभात फेरी का आयोजन किया गया है. 17 अप्रैल को जिला मुख्यालय के सभी उच्च विद्यालय, प्लस टू विद्यालय के छात्र-छात्राएं मतदाता जागरूकता के लिए साइकिल रैली निकाली जायेगी.
यह रैली भी अररिया उच्च विद्यालय परिसर से निकलकर विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे. वहीं 18 अप्रैल को मुख्यालय के माध्यमिक व प्लस टू विद्यालय के छात्र-छात्राएं उच्च विद्यालय अररिया में आयोजित निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश देंगे.पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता 11 बजे से प्रारंभ होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement