20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना आज, नौ प्रत्याशियों के तकदीर का होगा फैसला

14 टेबलों पर एक साथ होगी मतों की गिनती कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आठ बजे सुबह से शुरू होगी गिनती अररिया : जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव में 28 मई को डाले गये मतों की गिनती 31 मई यानी गुरुवार को जिला कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में बनाये गये मतगणना हॉल में होगी. मतों की […]

14 टेबलों पर एक साथ होगी मतों की गिनती

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आठ बजे सुबह से शुरू होगी गिनती
अररिया : जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव में 28 मई को डाले गये मतों की गिनती 31 मई यानी गुरुवार को जिला कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में बनाये गये मतगणना हॉल में होगी. मतों की गिनती का काम सुबह आठ बजे से शुरू हो जायेगा. मतगणना के लिए भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
जिला निर्वाचन कार्यालय व उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद यादव से मिली जानकारी के मुताबिक मतगणना हॉल में कुल 14 टेबल लगाये गये हैं. प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना सहायक, एक मतगणना पर्यवेक्षक व एक माइक्रो ऑर्ब्जवर की प्रतिनियुक्ति की गयी है. हॉल में लगाये गये आरओ टेबल पर भी तीन कर्मी प्रतिनियुक्त किये गये हैं.
बताया गया कि मतगणना हॉल के बाहर परिसर में चारों तरफ पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. साथ ही हॉल के अंदर सीसीटीवी कैमरा व वीडियोग्राफी भी होगी. आरओ टेबल पर प्रतिनियुक्त तीन मतगणना कर्मियों के अलावा वरीय उप समाहर्ता शंभु कुमार, जोकीहाट बीडीओ शराफत हुसैन, जोकीहाट सीओ पवन कुमार झा, सिकटी के मनरेगा पीओ देवेश कुमार गुप्ता, भरगामा पीओ सुधांशु शेखर के अलावा जिला समन्वयक रोहन सिंह, पीआरएस गणेश कुमार आदि की भी प्रतिनियुक्त की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें