10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के वार्ड सदस्य हुए एकजुट

डीएम, कमिश्नर, मानवाधिकार व एसपी को आवेदन देकर लगायी न्याय की गुहार सिकटी सीओ पर सीओ पर अभद्र व्यवहार करने व थानाध्यक्ष पर आठ घंटे रोकने का आरोप बौंसी थानाध्यक्ष पर 10 घंटे रोकने व रंगदारी मांगने वालों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करने का आरोप अररिया : सिकटी प्रखंड के खोड़ागाछ पंचायत के वार्ड सदस्य […]

डीएम, कमिश्नर, मानवाधिकार व एसपी को आवेदन देकर लगायी न्याय की गुहार

सिकटी सीओ पर सीओ पर अभद्र व्यवहार करने व थानाध्यक्ष पर आठ घंटे रोकने का आरोप
बौंसी थानाध्यक्ष पर 10 घंटे रोकने व रंगदारी मांगने वालों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करने का आरोप
अररिया : सिकटी प्रखंड के खोड़ागाछ पंचायत के वार्ड सदस्य कुशमी देवी का यह आरोप है कि सिकटी सीओ द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए कार्यालय से बाहर निकाल दिया गया. साथ ही आठ घंटे तक थाना में बैठाकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. इस मामले को लेकर कुशमी देवी ने एसपी, डीएम, एससी/एसटी थानाध्यक्ष, मानवाधिकार आयोग, पंचायत राज पदाधिकारी व पंचायत राज मंत्री, महिला आयोग समेत अन्य को आवेदन देकर मामले की जांच कर कार्रवाई किये जाने की गुहार लगाया है. दिये गये आवेदन में कुशमी देवी का आरोप है कि उनके जमीन पर उनके पड़ोसी द्वारा कब्जा कर लिया गया. डीएम से प्राप्त आदेश को लेकर जब वे सिकटी सीओ प्रेमकुमार शर्मा के कार्यालय पहुंचे तो उन्हें अभद्र व्यवहार कर निकाल दिया गया. जातिसूचक गाली भी दी गयी.
यही नहीं थानाध्यक्ष को फोन कर आठ घंटे तक उन्हें बैठाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. हालांकि उन्होंने उक्त आवेदन में निवस्त्र होने आदि का भी गंभीर आरोप लगाया है. इधर दूसरी तरफ रानीगंज प्रखंड के डोरियारी पंचायत के मिर्जापुर निवासी वार्ड संख्या 06 के वार्ड सदस्य विपीन कुमार सिंह ने गांव के ही चार लोगों के विरुद्ध रंगदारी मांगे जाने का आरोप लगाया है. कहा है कि रंगदारी नहीं देने पर जान से मार डालने का भी आरोप लगाया है. इस बीच विपीन कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि जब वे शिकायत करने बौंसी थाना पहुंचे तो थानाध्यक्ष ने उन्हें दस घंटे तक हाजत में बंद रखकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है. वार्ड सदस्य ने कहा है कि वे मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत गली नली पक्कीकरण योजना का काम करा रहे थे. पीसीसी ढलाई का कार्य 100 फीट होने के बाद गांव के ही प्रभात कुमार रेजा, पप्पू यादव, बिनेश यादव, तारकेश्वर प्रसा व अन्य ने पहुंचकर एक लाख की रंगदारी मांगी. इसके बाइ उसके पॉकेट से 50 हजार रुपये निकाल लिया. कहा कि शेष रुपये नहीं पहुंचाया तो जान से मार देंगे. मारपीट भी किया. मौके पर मुखिया, पंचायत सचिव प्रखंड के जांच अधिकारी द्वारा बीच बचाव कर जान बचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद जब वे शिकायत करने बौंसी थाना पहुंचे तो उन्हें बौंसी थानाध्यक्ष ने 10 घंटे तक हाजत में रखकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. साथ ही जेल में सड़ा देने की धमकी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें