सिमराहा : सिमराहा थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह अचानक आयी तेज हवा के साथ भारी बारिश से व्यापक पैमाने पर खेतों में खड़ी फसल का नुकसान हुआ है. तेज हवा से क्षेत्र के मुसहरी, कुडवालक्ष्मीपुर, मिर्जापुर, पछीयारी झिरवा, ठिलामोहन, मानिकपुर, गुरम्ही, शुभंकरपुर सहित कई गांवों में किसानों के खेतों में लगी सब्जी सहित अन्य फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है.
सिमराहा थाना क्षेत्र के किसान चंदन सिंह, दिनेश मंडल, पिंटू मेहता, बिद्यानंद मेहता, मिर्जापुर के किसान उमेश मेहता, साजिद सवा गुरम्ही के सिन्टू सिंह, राजेश कुमार, गोलू, नागेंद्र सिंह आदि ने बताया है कि आंधी से फसलों को नुकसान पहुंचा है. आम और लीची के फल को भी बहुत क्षति पहुंची है. वहीं हल्दिया गांव में भी कई टीन के घरों से टीन हवा में उड़ने की खबर है. किसानों ने बताया है कि इससे पूर्व भी इस इलाके के मदारगंज, झिरवा, औराहीं, गुरम्ही आदि जगहों पर तेज वारिस के चपेट में आने से फसल की व्यापक क्षति हुई थी.