रानीगंजः मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल के कोल्ड चेन गृह में बुधवार को डीपीएम ने नियमित टीकाकरण के विभिन्न दवाओं की जांच की. बताया जाता है कि एक्सपायरी दवाओं के मिलने से संबंधित मामले को स्वास्थ्य महकमा ने गंभीरता से लिया है. जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर मामले की गहन जांच की जा रही है. हालांकि मौके पर डीपीएम रेहान अशरफ ने जांच प्रक्रिया को नियमित टीकाकरण अभियान का हिस्सा बताया.
लेकिन कहीं न कहीं जांच के दौरान संबंधित स्वास्थ्य कर्मी को मिले फटकार व गहन पूछताछ से कड़ी कार्रवाई होने की उम्मीद जतायी जा रही है. मौके पर मौजूद बीएचएम सदाब समर से डीपीएम ने दवाओं के रख-रखाव व दवा वितरण से संबंधित जानकारी लिया. साथ ही मामले में सावधानी बरतने को लेकर निर्देश दिया है.
मालूम हो कि शनिवार को रेफरल अस्पताल के दवा भंडार कक्ष में जापानी इंसेफ्लाइटिस की एक्सपायरी दवा मिलने व इसके इस्तेमाल की आशंका से संबंधित मामला सामने आया था. प्रभात खबर ने सामाजिक सरोकार के तहत मामले को गंभीरता से उठाया था. साथ ही खबर को प्रमुखता कर अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था से आम अवाम को अवगत कराया था. खबर छपने के बाद जिला स्वास्थ्य समिति के साथ ही स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया. मिली जानकारी अनुसार नियमित टीकाकरण की एक्सपायरी दवा मिलने से संबंधित मामले को सीएस ने संवेदनशील बताते हुए रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार से जवाब-तलब किया है. साथ ही निर्धारित समय सीमा में दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बुधवार को कहा कि कोल्ड चेन गृह के संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों से सोमवार को ही स्पष्टीकरण पूछा गया है.
जवाब के लिए 48 घंटों का समय दिया गया था. संबंधित प्रतिवेदन को अपने मंतव्य के साथ सीएस को भेजने की बात उन्होंने कही. बहरहाल, मामले को लेकर संबंधित चिकित्सा कर्मी के बीच हड़कंप मचने की बात सामने आ रही है.