अररियाः जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुरसेल के बलुआ टोला में वज्रपात से पति-पत्नी घायल हो गये. मंगलवार की सुबह हुई घटना के बाद घायलों को सदर अस्पताल अररिया लाया गया, जहां शबनम 40 वर्ष व आलम 45 वर्ष का इलाज जारी है.
पंचायत के मुखिया मो काशीम ने अस्पताल में बताया कि वर्ष के दौरान पति-पत्नी घर में बैठे थे. इसी बीच उनके घर पर ही वज्रपात हो गया. घटना के बाद दोनों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को खतरे से बाहर बताया है.