भरगामा : भाकपा नेत्री देवकी देवी व उनके पड़ोसी अजित श्रीवास्तव के बीच पिछले कुछ दिनों से चला आ रहा भू विवाद गहराता जा रहा है. सोमवार की संध्या देवकी देवी के समर्थकों द्वारा भरगामा बाजार स्थित अजीत श्रीवास्तव के घर पहुंचकर तोड़फोड़ की जाने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर पीड़ित अजीत श्रीवास्तव के आवेदन पर भरगामा पुलिस ने तीन लोगों को नामजद करते हुए अज्ञात एक सौ से अधिक लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.
दर्ज प्राथमिकी में अजीत श्रीवास्तव ने कहा है कि सोमवार की संध्या भाकपा नेता अशोक श्रीवास्तव, देवकी देवी व हलीमा खातून के नेतृत्व में लगभग एक सौ से ज्यादा लोगों ने उनके घर पहुंचकर उनके घर मे घुसकर तोड़फोड़ की और घरेलू समान लूट लिया. जानकारी के अनुसार चार दिन दोनों पक्षों के बची भू-विवाद को ले मारपीट हुई थी. इस क्रम में देवकी देवी के पति सुरेश
श्रीवास्तव के सिर में गंभीर चोट लगी थी. इस मामले में अजित श्रीवास्तव को दोषी मानते हुए उनकी गिरफ्तारी को लेकर देवकी देवी सपरिवार प्रखंड मुख्यालय में पिछले तीन दिनों से अनशन पर थी. इसका नैतिक समर्थन भाकपा द्वारा किया जा रहा था. सोमवार को अनशनकारी के समर्थन में भाकपा नेताओं द्वारा प्रखंड मुख्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया था. इसमें जिलास्तरीय भाकपा के कई नेता भी मौजूद थे. बताया जाता है कि सभा के ही दौरान देवकी देवी के समर्थकों द्वारा जुलूस निकाला गया जो भरगामा बाजार तक गया. इसी क्रम में अजित श्रीवास्तव के घर को तोड़ने की घटना घटी. इधर प्रभारी थानाध्यक्ष लोधा खेरिया ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.