पर्व-त्योहार के मौके पर चोरी की घटनाएं बढ़ी
Advertisement
चोरों के चंगुल से नहीं मिल पा रही निजात
पर्व-त्योहार के मौके पर चोरी की घटनाएं बढ़ी अररिया : इन दिनों मानो अररिया जिला चोरों के चंगुल में आ गया है. रोज ब रोज कहीं न कहीं अपराधी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. रात्रि गश्ती का दावा खोखला साबित हो रहा है. दशहरा से लेकर छठ पर्व तक तो चोरों ने […]
अररिया : इन दिनों मानो अररिया जिला चोरों के चंगुल में आ गया है. रोज ब रोज कहीं न कहीं अपराधी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. रात्रि गश्ती का दावा खोखला साबित हो रहा है. दशहरा से लेकर छठ पर्व तक तो चोरों ने कोहराम मचा कर रख दिया है. घर बंद कर छठ घाट गये लोगों के बंद घर को अपराधियों ने अपने निशाने पर लेते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं दशहरा में घर बंद कर अपने गांव गये लोगों के घर की चोरों ने सफाई कर दी, जबकि पर्व-त्योहार के मौसम में प्रशासन खास चौकसी का निर्देश दे रखती है. ऐसे में चोरी की इन घटनाओं ने चौकसी शब्द का झुठला कर रख दिया है.
घर बंद कर अपने गांव गये शिवपुरी निवासी डॉ अखिलेश मिश्रा, आदित्य ठाकुर चुन्ना, विद्याकांत मिश्र के बंद घर की चोरों ने सफाई कर दी. बेशकीमती सामान उठा ले गये. पीड़ितों ने थाना में सूचना दी. बैंक कर्मी संतोष झा के बंद घर को छठ पर्व के मौके पर चोरों ने अपने निशाने पर लिया. ये सभी शिवपुरी के रहने वाले हैं. शास्त्रीनगर वार्ड संख्या 16 में छठ घाट गये भोला राय व प्रवीण कुमार के घर की सफाई कर दी गयी. इसी तरह पैकटोला में शकील अहमद के दुकान में अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. जोकीहाट थाना क्षेत्र के हरदार पंचायत के गांव कजलेटा में एक ही रात चार लोगों के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. फारबिसगंज शहर के जुम्मन चौक पर संवेदक कुमार मृणाल के घर भीषण चोरी व ट्रेनिंग स्कूल के समीप प्रेम किशोर सिंह के घर चोरी ने पुलिस गश्ती पर सवाल खड़ा कर दिया है. इधर रानीगंज थाना मुख्यालय हसनपुर पंचायत के डुमराही वार्ड संख्या छह में रहने वाले दो लोगों के घर अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर मानो एहसास कराया कि चोरों के चंगुल में अररिया चला गया है. हालांकि चोरी के बाद कई अपराधी सलाखों के पीछे भेजे भी गये. नगर थाना पुलिस ने चोरी गयी मोबाइल के साथ दो चोर को पकड़ कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भी भेजा. गिरफ्तार चोरों ने कई चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता भी स्वीकारा. लेकिन चोरी गयी गहने कपड़े की बरामदगी पुलिस नहीं कर पायी. बहरहाल विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रही चोरी की घटनाओं से लोग हलकान है. लोग बोलने लगे हैं कि चोरों पर खास के खौफ का असर कम हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement