19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत

मृतक के पुत्र ने चार महिला समेत 17 लोगों के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी कुर्साकांटा : कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के सिझुवा वार्ड संख्या 13 में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को ले हुए मारपीट में घायल एक व्यक्ति की मौत नेपाल में इलाज के दौरान हो गयी. मृतक बैद्यनाथ मंडल (50वर्ष) सिझआ […]

मृतक के पुत्र ने चार महिला समेत 17 लोगों के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी

कुर्साकांटा : कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के सिझुवा वार्ड संख्या 13 में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को ले हुए मारपीट में घायल एक व्यक्ति की मौत नेपाल में इलाज के दौरान हो गयी. मृतक बैद्यनाथ मंडल (50वर्ष) सिझआ का निवासी था. जानकारी के अनुसार मारपीट में घायल बैद्यनाथ मंडल को परिजन द्वारा इलाज के लिए पीएचसी कुर्साकांटा लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल की गंभीर स्थिति देखते हुये परिजनों द्वारा पूर्णिया स्थित मैक्स में भर्ती कराया गया. लेकिन वहां से भी चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया.
परिजनों द्वारा उसे नेपाल के विराटनगर स्थित न्यूरो अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गयी. इस मामले में मृतक के पुत्र प्रमोद कुमार मंडल द्वारा कुर्साकांटा थाना में शनिवार को कांड संख्या 250/17 दर्ज कराया गया. प्राथमिकी में 17 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसमें कहा गया है कि शुक्रवार को दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा उनके खेत के किनारे लगे टाट को हटाकर जलाया जाने लगा. इसकी खबर मिलने पर उनके पिता बैद्यनाथ मंडल खेत पर गये. जैसे ही उनके पिता जी खेत पर पहुंचे की दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी डंडा से उनके ऊपर प्रहार कर दिया. इससे वे बेहोश होकर जमीन पर गिर गये. शोरगुल होने पर परिजन वहां पहुंचे. इसके बाद घायल पिता को पीएचसी कुर्साकांटा लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया. अंतत: इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि अत्यधिक रक्त स्राव के कारण इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इधर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मामला भू विवाद से जुड़ा है. दोषी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें