17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी रचाने के लिए प्रेमिका के साथ पति हुआ फरार

पटना: शादी के ग्यारह साल बीत जाने के बाद प्रेमिका के संग शादी रचाने के लिए पति घर से फरार है.पत्नी के रुपये पैसे व जेवर लेकर करीब वह नौ दिनों से भागा हुआ है. पति को तलाश करती पत्नी रोशनी (बदला हुआ नाम) बुधवार को महिला हेल्पलाइन पहुंची. हुआ था प्रेम विवाहसिपारा निवासी 24 […]

पटना: शादी के ग्यारह साल बीत जाने के बाद प्रेमिका के संग शादी रचाने के लिए पति घर से फरार है.पत्नी के रुपये पैसे व जेवर लेकर करीब वह नौ दिनों से भागा हुआ है. पति को तलाश करती पत्नी रोशनी (बदला हुआ नाम) बुधवार को महिला हेल्पलाइन पहुंची.

हुआ था प्रेम विवाह
सिपारा निवासी 24 वर्षीया रोशनी ने बताया कि वर्ष 2003 में ऋृतु राज नामक युवक से उसने प्रेम विवाह किया था. पति ऋृतु राज की साइबर कैफे की दुकान थी. घर की जिम्मेवारियों को पूरा करने के लिए शुरू में वह पति के कामों में मदद करती रही, लेकिन बच्चों की जिम्मेदारियों में व्यस्त होने से वह ज्यादा समय नहीं दे सकी.

कैफे में हुई दोस्ती
इसी बीच कंप्यूटर का प्रशिक्षण लेने आयी एक लड़की निभा से उसकी दोस्ती हो गयी. इसकी जानकारी मिलने पर जब मैंने पति से इसका विरोध किया तो वह मानसिक व शारीरिक रुप से प्रताड़ित करने लगा. मुङो छोड़ देने की धमकी देकर अक्सर प्रताड़ित करता. अचानक आठ मार्च से वह घर से गायब है.वे साइबर कैफे को बेच व घर से रुपये-जेवरात लेकर गायब है. उनका फोन भी स्विच ऑफ है.

फेसबुक पर फर्जी अकाउंट
रोशनी ने बताया कि मेरे मोबाइल नंबर पर लगातार अलग-अलग नंबरों से कॉल किये जा रहे हैं. जब मैं अपने फोन पर आनेवाले कॉल के बारे में पूछा कि कहां से मेरा नंबर मिला है. क्यों फोन कर रहे हैं, तब मुङो मेरे नाम से फेसबुक का फर्जी अकाउंट बना कर मेरे नंबर पर फोन करने की बात बतायी. पति के गायब होने से पहले से मैं काफी टेंशन में हूं.

इस पर महिला हेल्पलाइन की वरीय काउंसेलर सरिता सजल ने बताया कि उसके पति की कोई सूचना नहीं है. फोन भी स्विच ऑफ है. पुलिस की मदद से रोशनी के पति को ढ़ूंढ़ सकेंगे. आरोपित के मिलने पर ही कोई भी कार्रवाई की जा सकेगी.

डांट कर भगा दिया पुलिस ने
प्राथमिकी दर्ज कराने के संबंध में रोशनी ने बताया कि 16 मार्च को जब इसकी सूचना बेऊर थाने की पुलिस को दी थी, लेकिन कोई मदद नहीं मिल रही है. पुलिसकर्मियों से कुछ पूछने पर हमें डांट के वहां से भगा दिया जाता है. रोशनी ने हेल्पलाइन से गुहार लगाते हुए बताया कि मेरे मोबाइल नंबर पर लगातार अलग-अलग नंबरों से कॉल आ रहे हैं, जिससे मैं काफी टेंशन में हूं और मानसिक तनाव से गुजर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें