पटना: आखिरकार बिहारी बाबू की जिद के आगे भाजपा को झुकना पड़ा. पार्टी ने सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को पटना साहिब सीट से प्रत्याशी बनाने का फैसला किया. महाराजगंज से पूर्व मंत्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल प्रत्याशी होंगे. दिल्ली में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की देर रात तक चली बैठक में शत्रुघ्न सिन्हा के नाम पर मुहर लगी.
इसके पहले पार्टी ने उन्हें दिल्ली की किसी सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था. उन्होंने कहा था कि वह पटना से ही चुनाव लड़ेंगे. अन्यथा उनकी जगह उनकी पत्नी को टुनाव लड़ाया जाये.
पार्टी यहां से रविशंकर प्रसाद को टिकट देना चाह रही थी. बिहारी बाबू इसके लिए तैयार नहीं थे. उधर, चार अन्य सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होली के बाद की जायेगी. ये सीटें हैं – झंझारपुर, सुपौल और बक्सर.