20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…और पटाखा फोड़ कर लूट लिया बैंक

सीतामढ़ी के पुपरी के बैंक ऑफ बड़ौदा का मामला पुपरी (सीतामढ़ी) : शहर के व्यस्ततम मधुबनी बस स्टैंड के समीप गुरुवार की दोपहर बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से एक शातिर अपराधी ने पिस्तौल के बल पर कैश काउंटर से तीन लाख 34 हजार 100 रुपये लूट लिया. बैंक में प्रवेश करने के बाद उसने […]

सीतामढ़ी के पुपरी के बैंक ऑफ बड़ौदा का मामला
पुपरी (सीतामढ़ी) : शहर के व्यस्ततम मधुबनी बस स्टैंड के समीप गुरुवार की दोपहर बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से एक शातिर अपराधी ने पिस्तौल के बल पर कैश काउंटर से तीन लाख 34 हजार 100 रुपये लूट लिया. बैंक में प्रवेश करने के बाद उसने बैग में रखे पटाखा में आग लगा दी.
बैंक के एक कोने में पटाखे की आवाज व धुआं फैलने के बाद अफरातफरी की स्थिति बन गयी. सहायक शाखा प्रबंधक दीपक कुमार समेत अन्य कर्मी कुछ ग्राहकों के साथ बाहर निकल कर धुआं का माजरा समझते, उसी वक्त शातिर अपराधी कैश काउंटर पर पहुंच कर कैशियर उज्ज्वल कुमार को पिस्तौल का भय दिखा कर रुपये लूट कर निकल गया.
बैंक के प्रथम तल की सीढ़ी के पास जब सहायक प्रबंधक ने रोकने का प्रयास किया तो पिस्तौल दिखा कर अलग कर दिया. सूचना मिलने पर एएसपी सह एसडीपीओ पंकज कुमार, थानाध्यक्ष अवनि भूषण पुलिस बल के साथ पहुंच कर छानबीन की. लूट की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में अपराधी का हुलिया स्पष्ट दिखा है. उसके आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है.
एएसपी ने कहा कि उसकी गिरफ्तारी व कैश बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है. लूट के बाद बैंक में कर्मियों व ग्राहकों के बीच दहशत का माहौल है.
कैसे दिया लूट को अंजाम
काले रंग के बैग के साथ अपराधी दोपहर 2.10 बजे बैंक में प्रवेश किया. उसने सहायक प्रबंधक दीपक कुमार को बिहार पुलिस के जवान होने का परिचय दिया. यह भी कहा कि वह पटना सचिवालय की सुरक्षा में तैनात है.
हाउसिंग लोन के आग्रह पर प्रबंधक के सामने काले रंग का एक पॉलीथिन निकाल कर रखा. कुछ ही मिनट के बाद बैग में आग लगा दी. उसे बैंक के गलियारे में फेंक दिया. पटाखे की आवाज व धुआं फैलने के बाद बैंक में मौजूद कर्मी व ग्राहक इधर-उधर भागने लगे. इसी का फायदा उठा कर कैशियर को पिस्तौल भिड़ा दिया और कैश लूट कर निकल गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें