Advertisement
घर छोड़ने के नाम पर कर लिया छात्र का अपहरण
वारदात : बाइकर्स गैंग के दो को ग्रामीणों ने पकड़ा पटना/फुलवारीशरीफ : रेडिएंट स्कूल के गेट से बाइक सवार अपराधियों ने मंगलवार की दोपहर आठवीं कक्षा के छात्र हर्ष राज का अपहरण कर लिया. अपराधियों ने छात्र को घर तक छोड़ने की बात कह कर बाइक पर बैठा लिया था. इसके बाद बेऊर के अखाड़ा […]
वारदात : बाइकर्स गैंग के दो को ग्रामीणों ने पकड़ा
पटना/फुलवारीशरीफ : रेडिएंट स्कूल के गेट से बाइक सवार अपराधियों ने मंगलवार की दोपहर आठवीं कक्षा के छात्र हर्ष राज का अपहरण कर लिया. अपराधियों ने छात्र को घर तक छोड़ने की बात कह कर बाइक पर बैठा लिया था. इसके बाद बेऊर के अखाड़ा इलाके की एक खेत में केबिन में उसे बंधक बना लिया गया. छात्र करीब एक घंटा तक बंधक बना रहा. बाद में ग्रामीणों के हल्ला करने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बरामद कर लिया. छात्र फुलवारीशरीफ की पूर्व जिला पार्षद कुमारी अंजलि के बड़े भाई रवि शंकर उर्फ राजू का पुत्र है. वह प्रापर्टी डिलिंग का काम करते हैं. पुलिस ने अपहरण में शामिल दो अपहर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया है.
दो लाख रुपये रंगदारी मांगने की थी तैयारी : पकड़े गये अपराधी बाइकर्स गैंग के हैं. इस गैंग का नाम बिगड़े नवाब सहजादे है. पकड़े गये दोनों अपराधियों की पहचान कमल और दीपक के रूप में हुई है. कमल जहानाबाद का रहने वाला है. वहीं, दीपक पटना का रहने वाला है और बीडी पब्लिक स्कूल में 12वीं का छात्र है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि दीपक आइपीएल में सट्टा लगाता था. वह हाल में ही 15 हजार रुपये हार गया था, इसके बाद उसने अपहरण की साजिश रची. वह दो लाख रुपये वसूलने की तैयारी में था. लेकिन इससे पहले ये पकड़ लिए गये. दीपक के पिता की आलमगंज में दवा की दुकान है.
जानकारी के मुताबिक खगौल के कोथवां निवासी हर्ष राज को उसके स्कूल रेडिएंट के गेट के पास से बाइक सवार अपराधियों ने उस वक्त अपहरण कर लिया जब वह रोज की तरह छुट्टी के बाद अपने पिता का इंतजार कर रहा था. अपराधियों ने घर छोड़ देने के नाम पर बाइक पर बैठाया था. आगे जाने पर एक और अपराधी आया और चाकू की नोंक पर हर्ष को बेऊर के अखाड़ा इलाके में खेत में बने एक केबिन में बंद कर दिया. अपराधियों ने छात्र के मुंह पर टेप लगा कर चाकू के बल पर अपने कब्जे में कर रखा था, ताकि वह शोर न मचा सके.
टेप से बांध दिया था हाथ व पैर, एक घंटे में बरामद
केबिन में हलचल की भनक लगते ही ग्रामीण वहां पहुंच गये और जब एक छात्र का हाथ-पांव बंधा देखा तो शोर मचाने लगे. इस दौरान दोनों अपहर्ताओं को ग्रामीणों ने पकड़ लिया.
ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आयी. जहां से वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में छात्र को ले जाया गया. प्रोपर्टी डीलर का काम करनेवाले रवि शंकर उर्फ राजू ने बताया कि उनका पुत्र हर्ष राज स्कूल से छुट्टी होने के बाद उनका इंतजार कर रहा था. जब तक वह वहां पहुंचते उसके पहले ही अपराधी पहुंच गये और हर्ष को अपने साथ यह कहते हुए बाइक पर बैठा लिया कि वे उसे घर पहुंचा देंगे. बाइक पर बैठाने के बाद हर्ष का मुंह दबा दिया गया और चाकू का भय दिखा कर उसे चुप रहने पर विवश कर दिया गया.
दसवीं की छात्रा अगवा
दानापुर. थाना क्षेत्र के खरजां रोड की दसवीं वर्ग की छात्रा सोनी कुमारी काे अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में अगवा छात्रा के मामा गोरखनाथ ने स्थानीय थाने में ऑटोचालक पर अगवा करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में गोरखनाथ ने बताया कि सोनी बेली रोड कृष्ण निकेतन स्कूल में दसवीं वर्ग की छात्रा है.
सोनी खरजां रोड अपने मामा गोरखानाथ के यहां रहती थी. यहीं से वह ऑटो से प्रत्येक दिन स्कूल जाती थी. उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह सोनी ऑटो से स्कूल गयी और देर शाम तक स्कूल से घर नहीं लौटी, तो खोजबीन की. उन्होंने बताया कि अपने रिश्तेदार व उसकी सहेलियों के यहां खोजबीन की, परंतु कहीं कुछ पता नहीं चला. उन्होंने ऑटोचालक पर छात्रा सोनी काे अगवा करने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गोरखा के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि ऑटोचालक के बारे में पता किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement