Advertisement
युवक की हत्या, शव गंगा में फेंका
वारदात. शरीर और कपड़े पर पाये गये खून के धब्बे मृतक के पास से कई एटीएम कार्ड सहित एक मोबाइल फोन बरामद मृतक वीरंेद्र मध्यप्रदेश का है िनवासी फतुहा : नदी थाना क्षेत्र के मोजीपुर में गंगा नदी किनारे से पुलिस 35 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. युवक जींस पैंट, टी शर्ट तथा […]
वारदात. शरीर और कपड़े पर पाये गये खून के धब्बे
मृतक के पास से कई एटीएम कार्ड सहित एक मोबाइल फोन बरामद
मृतक वीरंेद्र मध्यप्रदेश का है िनवासी
फतुहा : नदी थाना क्षेत्र के मोजीपुर में गंगा नदी किनारे से पुलिस 35 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. युवक जींस पैंट, टी शर्ट तथा सैंडिल पहने हुए है. शरीर और कपड़े के कई जगहों पर खून के धब्बे पाये गये हैं.
इससे यह प्रतीत होता है कि युवक की अन्यत्र हत्या कर शव को गंगा में अपराधियों ने साक्ष्य छुपाने के डर से फेंक दिया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नदी थानाध्यक्ष ने शव को नदी से निकलवाया. शव की पहचान उसके पैंट की जेब से मिले पैनकार्ड, आधार कार्ड व वोटर आइडी कार्ड के आधार पर हुई. मृतक की पहचान वीरेंद्र प्रसाद (पिता रामदास प्रसाद, ग्राम राजना, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश) के रूप में हुई, लेकिन उसका पैतृक घर आरा (बिहार) है और ससुराल दानापुर बताया जा रहा है.
परिजनों को सूचना दे दी गयी है. मृतक के पास से पुलिस ने केनरा बैंक सहित विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड सहित एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के आने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पायेगा.
दो दिनों में दो हत्याओं से सनसनी
इधर, दो दिनों में फतुहा में दो लोगों की हत्या से सनसनी है़ एक दिन पूर्व ही फतुहा पुलिस ने यदुवंश नगर के पास खेत से 45 वर्षीय अधेड़ की लाश बरामद की थी. मृतक की पहचान उसके पुत्र ऋतिक कुमार ने अपने पिता दीनानाथ गोप के रूप में की. शनिवार को नदी थाना क्षेत्र के मौजीपुर में गंगा नदी के किनारे से वीरेंद्र प्रसाद का शव मिलने से लोगों में दहशत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement