पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) सुप्रीमो रामविलास पासवान ने भाजपा के साथ हाथ मिलाने के अपने निर्णय को सही ठहराते हुए आज कहा कि धर्मनिरपेक्षता और संप्रदायिकता आज के समय में मात्र चुनावी हथकंडे रह गए हैं और देश में नरेंद्र मोदी के पक्ष में आंधी चल रही है. लोजपा के प्रदेश कार्यालय में आज कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैसर के लोजपा की सदस्यता ग्रहण करने के अवसर पर पासवान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही.
अपने घोर विरोधी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए पासवान ने 1975 के आपातकाल के दौरान यह नेता, जो कि जयप्रकाश आंदोलन की उपज कहलाते हैं, कहा करते थे कि कांग्रेस में जाने के बजाए वह जहर खाना पसंद करेंगे. उन्होंने लालू के कांग्रेस के साथ गठबंधन करने तथा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कांग्रेस के साथ सांठगांठ किए जाने की ओर इशारा करते हुए कहा कि आज की परिस्थिति क्या है.
पासवान ने कहा कि वर्तमान समय में विकास सबसे बड़ा मुद्दा है और इसी कारण वह राजग में शामिल हुए हैं. उन्होंने देश में नरेंद्र मोदी की लहर होने का दावा करते हुए कहा कि जो इसके रास्ते में आएगा वह बह जाएगा.उन्होंने कहा कि भाजपा के गठबंधन करने के बावजूद उनकी पार्टी पूर्व की तरह भविष्य में भी धर्मनिरपेक्ष रहेगी. पासवान ने कहा कि राजग को दो तिहाई बहुत तक पहुंचाने के लिए तथा केंद्र में उसकी सरकार बनाने के वास्ते चुनाव पूर्व और उसके बाद इसमें कई दल जुडेंगे.