वंशी/करपी (अरवल).
करपी थाना क्षेत्र के एकरौंजा गांव में रविवार की रात एक मां और बेटी की हत्या गला रेत कर कर दी गई. मृतका विधवा 80 वर्षीय समुंद्री देवी और उसकी 50 वर्षीय विवाहित पुत्री लगनी देवी है दोनों घर में अकेली रहती थी. एकरौंजा लगनी का मायके था. हत्या का पता लोगों को उस समय चला जब सोमवार की दोपहर तक समुंद्री देवी के घर से कोई हलचल नहीं होता देख आस-पास के ग्रामीणों ने उसके घर में जाकर देखा तो लोगों के रौंगटे खड़े हो गये. मां व बेटी गर्दन किसी तेज हथियार से काटा हुआ था. ग्रामीणों ने हत्या का कारण आपसी भूमि विवाद बताते हुए कहा कि समुंद्री देवी की मात्र दो पुत्री ही थी. एक पुत्री की शादी शहर तेलपा ओपी क्षेत्र के रामपुर चाय निवासी राजदेव महतो के साथ हुई थी. दूसरी पुत्री लगनी की शादी महेंदिया थाना क्षेत्र के हरदिया निवासी जयराम सिंह के साथ हुई थी. लगनी नि:संतान थी और वह एकरौंजा में ही रहकर मां की सेवा करती थी. उसका पति अपने गांव हरदिया में रहता था और एकरौंजा आता-जाता रहता था. ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पूर्व समुंद्री देवी ने अपनी चार बीघा जमीन लगनी देवी के नाम रजिस्ट्री कर दी थी. बाकी बची जमीन के लिए विवाद चल रहा था. पुलिस ने बताया कि दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की छानबीन शुरू करते हुए हत्यारों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है, उसके बाद घटना की प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.