अरवल: बिहार के औरंगाबाद जिला के मियांपुर गांव में वर्ष 2000 में 34 दलितों की हत्या मामले के एक आरोपी को पुलिस ने अरवल जिला के बिथरा गांव से आज गिरफ्तार किया गया.
पुलिस अधीक्षक शफीउल हक ने बताया कि 16 जून 2000 को औरंगाबाद जिला के मियांपुर गांव में हुए नरसंहार के आरोपी तथा प्रतिबंधित संगठन रणवीर सेना के सदस्य टुनटुन शर्मा को आज पुलिस ने उसके गांव बिथरा से गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि शर्मा की पुलिस को वर्ष 2001 में पुलिस दल पर हमले के एक मामले में तलाश थी.