ऐसे ही एक स्कॉर्पियो चालक को कोतवाली थाने के मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स में उस गिरोह ने बेवकूफ बनाया और दस-दस का नोट गिराया और फिर गाड़ी के पिछले दरवाजे को खोल कर बैग निकाला और फरार हो गये. चालक नोट ही उठाने के चक्कर में लगा रहा और उसे भनक तक नहीं लगी. बाद में जानकारी मिली, तो कोतवाली थाने में शिकायत करने पहुंचा.
इसके बाद उस इलाके के सीसीटीवी कैमरा का वीडियो फुटेज निकाला गया, जिसमें यह स्पष्ट रूप से दिख रहा था कि किस तरह से उस गिरोह ने घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के लिए तीन लोग स्कॉर्पियों गाड़ी के समीप आते हैं. एक नोट गिराता है और चालक को बताता है कि आपका नोट गिरा हुआ है. इसके बाद दूसरा उसके नोट उठाने की निगरानी करता है और तीसरा पीछे की सीट पर रखा बैग लेकर फरार हो जाता है.