Advertisement
रेल पुल से कूद छात्रा ने दी जान, चार घंटे के बाद एनडीआरएफ ने निकाला शव
पटना : बिंद टोली मिनार घाट के पास मंगलवार को दीघा रेल पुल से गंगा नदी में डॉन बॉस्को स्कूल की नौवीं की छात्रा रिचा सिंह (17) ने छलांग लगा दी. सूचना के अनुसार छात्रा दिन में दो बजे अकेले पुल पर पहुंची और सीधे गंगा में कूद गयी. इस दौरान पाया संख्या-3 के पास […]
पटना : बिंद टोली मिनार घाट के पास मंगलवार को दीघा रेल पुल से गंगा नदी में डॉन बॉस्को स्कूल की नौवीं की छात्रा रिचा सिंह (17) ने छलांग लगा दी. सूचना के अनुसार छात्रा दिन में दो बजे अकेले पुल पर पहुंची और सीधे गंगा में कूद गयी. इस दौरान पाया संख्या-3 के पास मौजूद लोगों ने उसे कूदते हुए देखा और पुलिस को सूचना दी. इस पर एनडीआरएफ और पटना के गोताखोर राजेंद्र साहनी को तत्काल बुलाया गया. चार घंटे तक चली खोजबीन के बाद गोताखोर ने छात्रा का शव बरमाद किया. यहां बता दें कि यह वहीं राजेंद्र साहनी हैं, जिसने एनआइटी घाट नाव हादसे में 24 लोगों के शव नदी से निकाले थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घरेलू विवाद के बाद की खुदकुशी : छात्रा रिचा सिंह दीघा के हरिपुर कॉलोनी पोस्ट ऑफिस के निकट रहनेवाले चंद्र भूषण सिंह की बेटी है. दिन में अचानक रेल पुल से कूद कर खुदकुशी करने के मामले में घरवालों ने घटना को लेकर कुछ भी बताने से इनकार किया है. लेकिन आसपास के लोगों से जानकारी मिली है कि घटना से पहले रिचा का घर में विवाद हुआ था. इसके बाद वह गुस्से में घर से बाहर निकली और सीधे रेल पुल पर पहुंची और गंगा नदी में छलांग लगा दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement