10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिट्टी कटाई को लेकर दो पक्ष भिड़े, फायरिंग

फतुहा: थाना क्षेत्र के पीतांबरपुर में मिट्टी कटाई को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गये और गोलाबारी शुरू कर दी. इस दौरान एक युवक गोली लगने से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार पीतांबरपुर निवासी भोला यादव उर्फ रंजन धोवा नदी से मिट्टी काट रहा था, जिसे गांव के ही सुधन राय के पुत्र सुजीत […]

फतुहा: थाना क्षेत्र के पीतांबरपुर में मिट्टी कटाई को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गये और गोलाबारी शुरू कर दी. इस दौरान एक युवक गोली लगने से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार पीतांबरपुर निवासी भोला यादव उर्फ रंजन धोवा नदी से मिट्टी काट रहा था, जिसे गांव के ही सुधन राय के पुत्र सुजीत कुमार रोकने गया, तो रंजन गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

परिजनों ने इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया है. इस संबंध में डीएसपी अनोज कुमार ने बताया कि बुधवार को ही मिट्टी काटने को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई . इसकी सूचना पर भोला यादव के भतीजे को सुजीत कुमार और उसके भाई ने मारपीट कर भगा दिया. इसी के प्रतिशोध में दोनों पक्षों में मारपीट और गोलाबारी हुई.

जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को देखते ही सभी लोग भागने लगे, पर पुलिस ने खदेड़ कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मौके से पुलिस ने कट्टा, कारतूस और खोखा बरामद किया है. गिरफ्तार किये गये लोगों में पहले पक्ष से भूषण,संतोष,धर्मेंद्र,राजू व रंजन और दूसरे पक्ष से कुनकुन राय, बद्री व रंजीत राय शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें