हाइड्रोफोन यानी जलकृषि पैटर्न से उगा सकते हैं पेड़-पौधे
हाइड्रोफोन यानि जलकृषि से पेड़-पौधे को सिर्फ पानी की सहायता से ही उगाया जा सकता है. इसमें मिट्टी, खाद की जरूरत नहीं पड़ती है. बस आपको अपना मनचाहा पेड़ लेकर उसे किसी वाटरप्रूफ गमले या बोतल में लगाना है. घर के किसी भी कोने में आप अपनी मर्जी से कोई सजावटी पौधा लगाये या फिर बरामदे में पूरा बगीचा बनाये, यह आपकी मर्जी है. शहरों और खास कर ऊंची बिल्डिंगों में रहने वाले लोगों के लिए बागबानी का यह तरीका काफी कारगर है.
किस तरह बनाये पानी का यह प्यारा बगीचा
हाइड्रोफोन पद्धति के लिए बहुत ही कम मात्र में खास प्रकार के सॉल्यूशन की जरु रत होती है जिसमें पेड़ के बढ़ने के लिए जरूरी सारे न्यूट्रीयंट्स रहते हैं. सिर्फ कुछ बूंदों की जरु रत पानी में होती है. पौधे को सीधा खड़ा रखने के लिए किसी सहारे का इस्तेमाल करें. कुछ दिनों के बाद आपको वॉटर लेवल चेक करते रहना पड़ेगा और जरु रत के अनुसार सॉल्यूशन और पानी डालना होगा. इसमें पौधे के बढ़ने के लिए जरुरी सभी चीजें मौजूद रहती हैं, जिस कारण मिट्टी ना भी मिले, तो कोई प्रॉब्लम नहीं होती है.
पेड़-पौधे की दुकान में मिलेगा सॉल्यूशन
सॉल्यूशन सस्ते में पेड़-पौधों की दुकान में मिल जायेगा. मुख्यत: इसमें पोटेशियम फॉस्फेट, पोटेशियम नाइट्रेट, कैल्शियम नाइट्रेट और मैग्नीशियम सल्फेट होता है. इसके अलावा भी कई प्रकार के केमिकल के इस्तेमाल से ऐसे सॉल्यूशन को बनाया जाता है.