बहादुरपुर/सिंहवाड़ा : बहादुरपुर प्रखंड की हरिपट्टी पंचायत के पूर्व मुखिया पशुपति कुमर उर्फ मुन्ना गत तीन-चार दिनों से लापता हैं. उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है. परिजनों को उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
जिस स्कॉर्पियो से अंतिम बार उन्हें जाते हुए देखा गया, वह स्कॉर्पियो सिमरी थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप के निकट गुरुवार को लावारिस अवस्था में बरामद की गयी है. यही नहीं गाड़ी चालक व अन्य दो व्यक्ति भी लापता हैं. इसको लेकर गाड़ी चालक शैलेंद्र कुमार ओझा के पिता बेचन ओझा के आवेदन पर बहादुरपुर थाने में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी.
इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष डीएन मंडल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार बहादुरपुर निवासी शशि कुमार स्कॉर्पियो ऑनर है. उनके यहां चार दिन पूर्व मुन्ना मुखिया गाड़ी भाड़ा करने के लिये आया था. बताया कि हमको नवटोलिया में कन्हैया पासवान के यहां भोज खाने जाना है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मुन्ना मुखिया आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है. उन्होंने ही हमारे लड़के को लापता कर दिया है.
बहादुरपुर पुलिस बुधवार की देर रात मुन्ना मुखिया के घर गयी. गुरुवार को भी जगह-जगह छापा मारा. इसके बाद भी पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. इधर इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.
बता दें कि घटना की जानकारी तब हुई सिमरी थाना के पेट्रोल पंप पर दो लोग स्कॉर्पियो (बीआर 09एम-7263) छोड़ कर 19 फरवरी की सुबह छह बजे चले गये. शाम चार बजे तक गाड़ी सड़क किनारे पड़ी रही, तो पंप के कर्मी ने सिमरी थाने को सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दिनेश पासवान ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया. छानबीन में पता चला कि हाउसिंग कॉलोनी निवासी शशि कुमार से 18 फरवरी को ही हरिपट्टी पंचायत के पूर्व मुखिया मुन्ना कुमार गाड़ी भाड़ा पर ले गये थे.