पटना : कदमकुआं थाने के लोहानीपुर गोरेया स्थान के पास मकान मालिक उमेश कुमार ने किरायेदार व हलवाई का काम करने वाले बबन ठाकुर (50), उनके बेटे रणधीर कुमार (22) व कर्मचारी विक्की (20) को चाकू मार कर घायल कर दिया. उमेश कुमार पागलों की तरह चाकू से अंधाधुंध वार कर रहा था और इस दौरान बबन ठाकुर को कमर के पास व रणधीर व विक्की को चाकू रोकने के दौरान हाथ में लगा. घटना को अंजाम देने के बाद उमेश कुमार वहां से फरार हो गया.
Advertisement
मकान मालिक ने किरायेदार, बेटे व कर्मचारी को मारा चाकू, गंभीर
पटना : कदमकुआं थाने के लोहानीपुर गोरेया स्थान के पास मकान मालिक उमेश कुमार ने किरायेदार व हलवाई का काम करने वाले बबन ठाकुर (50), उनके बेटे रणधीर कुमार (22) व कर्मचारी विक्की (20) को चाकू मार कर घायल कर दिया. उमेश कुमार पागलों की तरह चाकू से अंधाधुंध वार कर रहा था और इस […]
सूचना मिलने पर कदमकुआं थानाध्यक्ष गुलाम सरवर घटना स्थल पर पहुंचे और चाकू को बरामद कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने उमेश के भगीना को फिलहाल पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. कदमकुआं थानाध्यक्ष ने बताया कि मकान मालिक को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है. उसके भगीना को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
दो माह से चल रहा था विवाद
बबन ठाकुर मूल रूप से मुजफ्फरपुर के कटरा के जदुआर गांव के रहनेवाले है. वे अपनी पत्नी अनिता देवी, तीन बेटे व एक बेटी के साथ उक्त मकान में सवा साल से रह रहे थे. इसके लिये वे 45 सौ रुपये व बिजली बिल अलग से देते थे. समय पर किराया न देने के कारण मकान मालिक ने कमरे को खाली करने को कहा. अनिता देवी ने कहा कि उन लोगों ने मकान मालिक को बताया था कि वे लोग 01 जनवरी, 2017 में मकान खाली कर देंगे़ क्योंकि, उनका एडवांस दिसंबर माह का पहले से ही दिया हुआ है. लेकिन, वह नवंबर माह से हमेशा हंगामा करता था.
अनिता देवी के अनुसार उनके घर में कर्मचारी विक्की भी था. लाइन काटने के बाद वह मोमबत्ती लाने के लिए निकला. लेकिन उमेश ने मेन गेट में ताला बंद कर दिया था. इसी बीच उसके पति व बेटा दोनों पहुंच गये. लेकिन, उमेश ने गेट नहीं खोली. इसके बाद विक्की ने उमेश से गेट खोलने का अनुरोध किया. इस पर उमेश ने विक्की से हाथापाई की.
इसके बाद वह ऊपर अपने फ्लैट में गया और चाकू लेकर नीचे उतरा और फिर गेट खोेला. इसके बाद हाथ में चाकू लेकर उसने अपशब्दों का प्रयोग किया. अभी वे लोग कुछ कह पाते कि उन दोनों पर उसने चाकू से प्रहार करना शुरू कर दिया. उनके पति को चाकू लगी, तो वे घायल हो गये और फिर उसने बेटे पर प्रहार किया, तो उसने हाथ से पकड़ लिया. इसके बाद उसने कर्मचारी विक्की पर भी चाकू चलाया, उसने भी हाथ से रोका और वह भी घायल हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement