Advertisement
कल्याण पदाधिकारी को बनाया बंधक
संवाददाता, गोपालगंज शहर के वीएम इंटर कॉलेज के गेट पर स्थित आंबेडकर छात्रवास में पेयजल संकट से आजिज हुए छात्रों का आक्रोश गुरुवार को फूट पड़ा . छात्रों ने कैंपस के चापाकलों को उखाड़ कर थाना चौक को जाम कर दिया. आगजनी करते हुए नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया . हंगामे की खबर पर […]
संवाददाता, गोपालगंज
शहर के वीएम इंटर कॉलेज के गेट पर स्थित आंबेडकर छात्रवास में पेयजल संकट से आजिज हुए छात्रों का आक्रोश गुरुवार को फूट पड़ा . छात्रों ने कैंपस के चापाकलों को उखाड़ कर थाना चौक को जाम कर दिया. आगजनी करते हुए नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया . हंगामे की खबर पर पहुंचे जिला कल्याण पदाधिकारी रामानंद प्रसाद को बंधक बना लिया . उग्र छात्र उनको देखते ही टूट पड़े. इतने में डीडीसी का वाहन पहुंच गया, जिस पर छात्र टूट पड़े. स्थिति विस्फोटक हो गयी .चालक ने तत्काल गाड़ी को पीछे लेकर भाग निकला .
छात्रवास के अधीक्षक पर कार्रवाई की मांग पर छात्र अड़े हुए थे. मामला जब बिगड़ने लगा तो अपर समाहर्ता जांच हेमंत नाथ देव पहुंचे.उनके काफी समझाने के बाद किसी तरह हंगामे को दोपहर में शांत किया जा सका . इस दौरान अफरा -तफरी का माहौल बना रहा .छात्रों का आरोप था कि छात्रवास का शौचालय जजर्र हाल में है. दो चापाकल वर्षो से खराब है. कई बार ठीक कराने के लिए छात्रवास के अधीक्षक से लेकर कल्याण विभाग तक आवेदन देते रहे, पर कोई नहीं सुना . एक चापाकल ठीक है, जिसका पानी जहरीला हो चुका है.
अब तक चार से अधिक छात्र बीमार हो चुके हैं. छात्र अपनी समस्याओं को लेकर आंदोलन और हंगामा शुरू कर दिया था . छात्रों की मांगों को जायज ठहराते हुए अपर समाहर्ता हेमंतनाथ देव ने उनकी समस्याओं का निबटारा तत्काल कराने का आश्वासन दिलाते हुए कल्याण पदाधिकारी को अपने साथ ले गये .
आक्रोशित छात्र पहले ही आंदोलन की चेतावनी दे चुके थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement