– विनय –
मुजफ्फरपुर : स्टार प्लस के नच बलिये सीजन छह में अपने नृत्य से दर्शकों के अलावा नृत्य निर्देशकों का दिल जीतने वाली रक्षा का शहर से गहरा लगाव रहा है. बड़ी करबला स्थित नाना घनश्याम गुप्ता के पास रह कर उसने प्रारंभिक शिक्षा पूरी की है.
जूरन छपरा रोड नं. 3 के सेंत जेवियर्स स्कूल से उसने चौथी तक की शिक्षा पूरी की थी. नच बलिये की तीसरी जोड़ी के रूप में चयनित रक्षा को उम्मीद है कि उनके ननिहाल के लोग उसे वोटिंग कर हौसला बढ़ायेंगे. दूरभाष से हुई बातचीत में रक्षा ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा के दौरान ही वह अपने पिता के अश्विनी गुप्ता के साथ दिल्ली चली आयी. हालांकि उसका पुश्तैनी मकान केसरिया (मोतिहारी) के फुलवरिया गांव में है.
रक्षा ने कहा कि नच बलिये के चयन से पहले नृत्य में वह कुशल नहीं थी. लेकिन बाद में पति विनोद के साथ उसने कठिन मेहनत की. पैर नहीं होने के बावजूद पति की नृत्य में गहरी रुचि थी. रक्षा ने कहा कि 2012 में विनोद से मुलाकात दिल्ली के डांस एकेडमी में हुई थी.
उसके बाद विनोद जीवनसाथी बने. रक्षा ने कहा कि नच बलिये की समाप्ति के बाद ननिहाल में रिश्तेदारों से मिलने मुजफ्फरपुर आयेगी. उसने कहा कि उसकी इच्छा फिल्मों व सीरियल में काम करने की है. कुछ चैनलों से बात भी हुई है. नृत्य को कैरियर मानने वाली रक्षा का कहना है कि देश में बिहार का मान बढ़े इसके लिए वह पूरी कोशिश करेगी. विनोद इससे पहले इंडिया फॉर टैलेंट में आ चुके हैं.