छपरा (कोर्ट)
सूरत के वस्त्र व्यवसायी सुहैल हिंगोरा के दमन से अपहरण व फिरौती लेकर रिहाई किये जाने के मामले में विशेष जांच टीम द्वारा गिरफ्तार किये गये आरोपितों में से तीन को पूछताछ के लिए दमन ले जाने के लिए दमन पुलिस शुक्रवार को छपरा पहुंची. दमन के नानी थाने के एसआइ शांति लाल यादव के नेतृत्व में आयी दमन पुलिस ने जिला अभियोजन पदाधिकारी विजय प्रताप सिंह के माध्यम से मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एके झा को आवेदन देते हुए तीन आरोपितों रवीश कुमार, सबल किशोर सिंह और रामप्रकाश, जो मंडल कारा छपरा में बंद हैं, को 10 दिनों के रिमांड पर दमन ले जाने का आग्रह किया. आवेदन के साथ ही दमन न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी का पत्र भी संलगA किया गया, जिसमें दंडाधिकारी ने कहा है कि दमन थाना कांड संख्या 162/13 में चल रहे अनुसंधान में उपरोक्त तीनों आरोपित वांछित हैं, जिस वजह से इनसे पूछताछ आवश्यक है. अभियोजन पदाधिकारी श्री सिंह ने सीजेएम से तीनों आरोपितों को पूछताछ के लिए दमन पुलिस को रिमांड पर दिये जाने का आग्रह करते हुए कहा कि तीनों आरोपित इस घटना में संलिप्त बताये जा रहे है, जिससे इनलोगों से पूछताछ के बाद अनुसंधान में सहायता मिलेगी. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने डीपीओ द्वारा दिये गये आवेदन को अपने पास सुरक्षित रख लिया तथा मामले का अध्ययन करने के उपरांत आदेश देने की बात कही. न्यायालीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रिमांड पर दिये जाने का फैसला सीजेएम शनिवार को कर सकते हैं.